{"_id":"66b890184b54489ac107263b","slug":"how-to-take-care-of-smartphone-know-the-details-2024-08-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Smartphone Tips: बेकार स्मार्टफोन इन टिप्स के जरिए बन जाएगा नए जैसा, फटाफट चेक करें डिटेल","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Smartphone Tips: बेकार स्मार्टफोन इन टिप्स के जरिए बन जाएगा नए जैसा, फटाफट चेक करें डिटेल
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमित कुमार
Updated Sun, 11 Aug 2024 03:53 PM IST
फोन निर्माता कंपनियां लगातार नए-नए डिजाइन और एडवांस तकनीक के साथ अपने स्मार्टफोन पेश कर रही हैं। फोन में कैमरा, बैटरी और चार्जिंग तक में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि कई लोग अपना फोन काफी जल्दी बदल लेते हैं। अगर आप भी बहुत कम समय में अपना स्मार्टफोन बदल लेते हैं तो यह खबर आपके काम की ही सकती है। दरअसल, अधिकतर लोगों को मानना होता है कि उनका स्मार्टफोन काफी धीमा हो गया है या फिर रैम और स्टोरेज की कमी लगती है। वहीं, अगर आप अपने स्मार्टफोन के स्लो होने से परेशान हो गए हैं और उसे कबाड़ होने से बचाना चाहते हैं तो कुछ टिप्स को फॉलो करके अपने पुराने फोन को नया जैसा बना सकते हैं।
Trending Videos
गैर-जरूरी एप्स को हटाएं
2 of 6
Smartphone Tips
- फोटो : FREEPIK
अगर स्मार्टफोन को लगभग छह महीने या फिर एक साल ही हुआ है और फोन धीमा हो गया है। ऐसी स्थिति में फोन के गैर-जरूरी एप्स को डिवाइस से हटाना है। अक्सर देखा गया है कि लोग फोन में अलग-अलग तरह के एप्स रख लेते हैं, मगर उनका इस्तेमाल नहीं करते हैं। इस वजह से फोन में बिना वजह के रैम और स्टोरेज घिरी रहती है। ऐसे में एक मिनट लगातार अपने डिवाइस से बेकार एप्स को रिमूव कर दें। ऐसा करने से रैम और स्टोरेज पर अच्छा असर पड़ता है और फोन की क्षमता बेहतर हो जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैटरी का ध्यान रखें
3 of 6
Smartphone Tips
- फोटो : FREEPIK
फोन चलाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है बैटरी। जी हां, यह तो आप जानते होंगे, ऐसे में फोन को कबाड़ होने से बचाने के लिए खास ध्यान रखें। साथ ही कुछ विशेष टिप्स को फॉलो करें। फोन की बैटरी को कभी भी शून्य पर नहीं पहुंचने दें। वहीं, बैटरी को हमेशा 80 फीसदी तक ही चार्ज करें, इससे फोन की बैटरी की लाइफ बढ़ती है और डिवाइस बहुत जल्दी खराब नहीं होती है। ऐसे में फोन जल्दी नहीं बदलना पड़ता है।
इलेक्ट्रॉनिक फील्ड से दूरी
4 of 6
Smartphone Tips
- फोटो : FREEPIK
स्मार्टफोन के धीमा होने पर फोन को किसी भी इलेक्ट्रॉनिक और मैग्नैटिक फील्ड से दूर रखें। अगर फोन धीमा चल रहा है तो किसी भी हाई इलेक्ट्रॉनिक और मैग्नैटिक फील्ड के संपर्क में आने पर डिवाइस अंदर से क्षतिग्रस्त हो सकता है। ऐसी स्थिति में डिवाइस जल्दी बदलना पड़ सकता है, इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें।
विज्ञापन
सॉफ्टवेयर अपडेट रखें
5 of 6
Smartphone Tips
- फोटो : FREEPIK
अगर आप स्मार्टफोन को जल्दी खराब होने से बचाना चाहते हैं तो फिर कंपनी द्वारा समय-समय पर भेजे जाने वाले सॉफ्टवेयर अपडेट को अपने डिवाइस में इंस्टाल करते रहें। ऐसा करने से कई बार फोन की रैम और स्टोरेज पर काफी बड़ा असर पड़ता है। साथ ही कई बार सॉफ्टवेयर अपडेट से फोन में नए फीचर्स जुड़ जाते हैं, जिस वजह से फोन एक बार फिर नए जैसा मतलब फास्ट और स्मूथ हो जाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।