{"_id":"66b36e51c8a2f73d25074998","slug":"phone-speaker-cleaner-sound-tips-to-fix-smartphone-sound-on-call-2024-08-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tech Tips: काम नहीं कर रहा है स्मार्टफोन का स्पीकर, तो इन टिप्स को अपनाकर तुरंत दूर करें समस्या","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Tech Tips: काम नहीं कर रहा है स्मार्टफोन का स्पीकर, तो इन टिप्स को अपनाकर तुरंत दूर करें समस्या
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमित कुमार
Updated Wed, 07 Aug 2024 06:23 PM IST
आपके पास स्मार्टफोन तो होगा, मगर क्या आप फोन के बारे में सबकुछ जानते हैं। जी हां, क्योंकि अगर कभी फोन का स्पीकर सही से काम नहीं करेगा तो आप क्या करेंगे। फोन में किसी भी तरह की खराबी होने पर अधिकतर लोग फोन मैकेनिक या सर्विस सेंटर लेकर जाते हैं। फोन का स्पीकर अगर किसी वजह से बंद हो जाए तो फोन कॉल के दौरान साफ आवाज नहीं आती है। ऐसे में इस खबर में जानिए किस तरह से फोन के स्पीकर में आई दिक्कत को किस तरह से घर पर ही ठीक किया जा सकता है। ऐसे में आपकी पैसों की बचत और समय भी बचेगा, तो चलिए पढ़ते हैं क्या है इसकी पूरी जानकारी।
Trending Videos
फोन का स्पीकर हो गया है खराब?
2 of 5
Tech Tips
- फोटो : FREEPIK
फोन का स्पीकर ठीक नहीं रहेगा तो इस वजह से कई सारे काम रुक जाते हैं। यूजर्स फोन पर बात नहीं कर सकते हैं और वीडियो कॉल के दौरान भी सामने वाले से सही ढंग से बात नहीं होगी। कई बार फोन में धूल-मिट्टी चली जाती है, इस वजह से मोबाइल का स्पीकर सही से काम नहीं करता है। मगर आपको घबराने की जरूरत नहीं है, इस खबर में आगे जानिए फोन के स्पीकर को कैसे खुद ही सही करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे करें साफ
3 of 5
Tech Tips
- फोटो : FREEPIK
सबसे पहले अपने फोन को स्विचऑफ करें। इसके बाद डिवाइस के स्पीकर को साफ करने के लिए कंंप्रेस्ड एयर की मदद ले सकते हैं। इस तकनीक से काफी हद तक फोन का स्पीकर साफ हो जाता है।
यह तरीका आएगा काम
4 of 5
Tech Tips
- फोटो : FREEPIK
अगर फोन का स्पीकर सही से काम नहीं कर रहा है तो सबसे पहले फोन से कवर को हटा दें। इसके बाद फोन के स्पीकर को साफ करने के लिए किसी साफ और सूखे कपड़े को लें। इसके बाद आराम-आराम से स्पीकर में जमी हुई गंदगी को बाहर निकालने की कोशिश करें। इसके साथ ही फोन साफ करने के लिए किसी छोटे ब्रश का भी सहारा लिया जा सकता है। ऐसा करने से फोन का स्पीकर थोड़ा बेहतर काम कर सकता है।
विज्ञापन
स्मार्टफोन में मिलता है यह विकल्प
5 of 5
Tech Tips
- फोटो : FREEPIK
बाजार में आने वाले कई स्मार्टफोन में स्पीकर साफ करने के लिए डिवाइस में एक खास सेटिंग दी गई है। जब भी लगे कि स्पीकर में कोई दिक्कत आ गई है तो स्पीकर साफ करने के फीचर का इस्तेमाल करना चाहिए। हालांकि, यह फीचर अभी तक सिर्फ कुछ ही फोन में उपलब्ध है। फोन की सेटिंग में जाकर एडिशनल सेटिंग में जाएं और फिर क्लीयर स्पीकर का विकल्प मिल जाएगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही स्पीकर से गंदगी बाहर निकल जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।