Ayushman Card Documents List in Hindi: देश में कई तरह की ऐसी योजनाएं चलती हैं जिनके जरिए एक बड़ा वर्ग लाभ ले रहा है। इसमें कई योजनाओं में कोई सामान दिया जाता है तो किसी योजना में सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है। जबकि, कई योजनाओं में तो आर्थिक मदद तक की जाती है आदि। इसी कड़ी में एक योजना है आयुष्मान भारत योजना जिसे केंद्र सरकार चलाती है। इस योजना से जो लोग जुड़ते हैं उन्हें मुफ्त इलाज का लाभ मिलता है, लेकिन आवेदन केवल पात्र लोग ही कर सकते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि आवेदन के समय आपको कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए? अगर नहीं, तो यहां जान सकते हैं क्योंकि एक भी कम दस्तावेज होने के कारण आपका आवेदन अटक सकता है। आप अगली स्लाइड्स में इन दस्तावेजों के बारे में जान सकते हैं...
{"_id":"668ba546c0218546f506dc44","slug":"aby-these-documents-are-required-to-make-ayushman-card-check-here-2024-07-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ABY: अगर आप भी बनवाना चाहते हैं आयुष्मान कार्ड, तो पहले यहां जान लें कौन से दस्तावेज हैं जरूरी","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
ABY: अगर आप भी बनवाना चाहते हैं आयुष्मान कार्ड, तो पहले यहां जान लें कौन से दस्तावेज हैं जरूरी
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Mon, 08 Jul 2024 02:10 PM IST
विज्ञापन
आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करते समय कौन से दस्तावेज चाहिए?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करते समय कौन से दस्तावेज चाहिए?
- फोटो : Istock
कौन लोग आवेदन के लिए पात्र हैं:-
- जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं
- जो लोग दिहाड़ी मजदूरी करते हैं
- जो लोग ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं
- जो लोग अनुसूचित जाति या जनजाति से आते हैं
- जिसके परिवार में कोई दिव्यांग है
- जो लोग निराश्रित या फिर आदिवासी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करते समय कौन से दस्तावेज चाहिए?
- फोटो : istock
आवेदन के समय चाहिए होते हैं ये दस्तावेज:-
- आप जब आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करते हैं तो जो आपको सबसे पहले दस्तावेज चाहिए होता है वो है आवेदनकर्ता का आधार कार्ड। ये बेहद ही जरूरी दस्तावेज है इसलिए इसका पास में होना बेहद जरूरी है।
आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करते समय कौन से दस्तावेज चाहिए?
- फोटो : istock
- वहीं, आधार कार्ड के अलावा आवेदनकर्ता को कुछ और दस्तावेज भी चाहिए होते हैं। इसमें सबसे पहला दस्तावेज है आपका निवास प्रमाण पत्र, फिर दूसरा दस्तावेज जो आपको चाहिए होता है वो है राशन कार्ड। इन सभी के अलावा आपको आवेदन के समय एक एक्टिव मोबाइल नंबर भी चाहिए होता है।
विज्ञापन
आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करते समय कौन से दस्तावेज चाहिए?
- फोटो : istock
इतने तक का मुफ्त इलाज मिलता है
- जब आप योजना से जुड़ जाते हैं और आपका आयुष्मान कार्ड बन जाता है तो फिर आप उन अस्पतालों में अपना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं, जो आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत हैं। मरीज के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाती है और आपको पैसे नहीं देने होते हैं।