सब्सक्राइब करें

अटल पेंशन योजना का फायदा: बुढ़ापे में हर महीने कितनी पेंशन मिल सकती है आपको? आवेदन से पहले यहां जानें

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Tue, 02 Dec 2025 07:53 AM IST
सार

Atal Pension Scheme Mein Kitni Pension Milti Hai: अगर आप अटल पेंशन योजना से जुड़ते हैं तो आपको पेंशन का लाभ मिलता है। ये एक सरकारी योजना होने की वजह से सुरक्षित योजना कहलाती है।

विज्ञापन
atal pension yojana pension plan and benefits kitni pension mil sakti hai apko
अटल पेंशन योजना में क्या लाभ मिलते हैं? - फोटो : Amar Ujala

Atal Pension Yojana Plan: आपने अपने घर के बुजुर्गों को ये कहते हुए तो जरूर सुना होगा कि हर महीने होने वाली कमाई में से कुछ न कुछ पैसे जरूर बचाएं। ये जरूरी भी होता है क्योंकि आज के समय में आप जैसा कमा रहे हैं, वैसा आगे न हो और बुढ़ापे में आर्थिक दिक्कत न हो। इसलिए बचत के लिए कहा जाता है। कोई बैंक में जमा करता है, तो कोई एफडी आदि करवाता है। अगर आप भी अपने आने वाले कल के लिए बचत करना चाहते हैं, तो आप अटल पेंशन योजना के बारे में जान सकते हैं और इससे जुड़ भी सकते हैं।



दरअसल, ये एक सरकारी योजना है जिसके तहत आपको 60 साल की उम्र के बाद हर महीने पेंशन मिल सकती है। पर आप क्या जानते हैं इस अटल पेंशन योजना से जुड़ने के बाद आपको हर महीने कितनी पेंशन मिल सकती है और आपको इसके लिए प्रीमियम कितना देना होगा? शायद नहीं, तो चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से। अगली स्लाइड्स में आप अटल पेंशन योजना के पेंशन प्लान के बारे में जान सकते हैं...

Trending Videos
atal pension yojana pension plan and benefits kitni pension mil sakti hai apko
अटल पेंशन योजना में क्या लाभ मिलते हैं? - फोटो : Adobe Stock

कौन जुड़ सकता है अटल पेंशन योजना से?

  • अटल पेंशन योजना से अगर आपको जुड़ना है तो इसके लिए कुछ शर्ते हैं जिन्हें आपको पूरा करना होता है। जैसे, आवेदनकर्ता का भारत का नागरिक होना जरूरी है, आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच हो, आवेदन करने वाला व्यक्ति करदाता न हो यानी टैक्स न भरता हो, साथ ही बैंक खाता होना भी अनिवार्य है। अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं, तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
atal pension yojana pension plan and benefits kitni pension mil sakti hai apko
अटल पेंशन योजना में क्या लाभ मिलते हैं? - फोटो : Adobe Stock

कितनी पेंशन मिलेगी हर महीने?

  • अगर आप भी अटल पेंशन योजना से जुड़ते हैं तो जान लें कि आपको पेंशन 60 साल की उम्र के बाद मिलती है। इसमें आपको 1, 2, 3, 4 और 5 हजार रुपये तक की पेंशन हर महीने देने का प्रावधान है। आप जब योजना में आवेदन करते हैं, तो आपको पेंशन प्लान चुनना होता है और उसी हिसाब से आपका हर महीने का प्रीमियम भी होता है।
atal pension yojana pension plan and benefits kitni pension mil sakti hai apko
अटल पेंशन योजना में क्या लाभ मिलते हैं? - फोटो : Adobe Stock
  • इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि जैसे, 18 साल की उम्र का व्यक्ति अगर हर महीने 210 रुपये निवेश करता है तो उसे 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5 हजार रुपये की पेंशन मिलती है। इसी तरह अगर 30 साल का व्यक्ति योजना से जुड़ता है तो उसे हर महीने 577 रुपये निवेश करने पर 60 साल की उम्र के बाद 5 हजार रुपये हर महीने मिलेंगे।
विज्ञापन
atal pension yojana pension plan and benefits kitni pension mil sakti hai apko
अटल पेंशन योजना में क्या लाभ मिलते हैं? - फोटो : Adobe Stock

योजना में आवेदन करने का तरीका

  • अगर आपको अटल पेंशन योजना में आवेदन करना है तो आपको अपने बैंक जाना होता है
  • यहां पर जाकर संबंधित अधिकारी से मिलें और उन्हें बताएं कि आपको अटल पेंशन योजना से जुड़ना है
  • इसके बाद आपकी केवाईसी की जाती है और आपको पेंशन प्लान चुनना होता है
  • फिर आपके बैंक खाते को योजना से लिंक किया जाता है, क्योंकि आपके बैंक खाते से ही हर महीने प्रीमियम कटता है
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed