Stabilizer Electrical Safety Tips: आजकल किसी के घर में भी टीवी, फ्रिज जैसी चीजें होना आम बात है। दरअसल, ये आज की जरूरतें भी हैं जिसके कारण लोग इन चीजों को रखते हैं। वहीं, आपने ये भी देखा होगा कि एसी, टीवी और फ्रिज जैसी चीजों के साथ लोग स्टेबलाइजर लगाते हैं। दरअसल, जब लाइट की वोल्टेज अधिक आती है तो स्टेबलाइजर इसे नियंत्रित करता है और वोल्टेज कम होने पर इसे बढ़ाने का काम भी करता है।
{"_id":"6901f3723d93046ad908bcf5","slug":"avoid-keeping-these-4-items-on-your-stabilizer-electrical-safety-tips-in-hindi-2025-10-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Stabilizer Safety Tips: क्यों स्टेबलाइजर के ऊपर भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए ये 4 चीजें? वजह जरूर जाननी चाहिए","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Stabilizer Safety Tips: क्यों स्टेबलाइजर के ऊपर भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए ये 4 चीजें? वजह जरूर जाननी चाहिए
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Wed, 29 Oct 2025 04:30 PM IST
सार
Stabilizer Ke Upar Kya Nahi Rakhna Chahiye: अगर आपके घर में स्टेबलाइजर है, तो आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें आपको इसके ऊपर नहीं रखना चाहिए।
विज्ञापन
स्टेबलाइजर के ऊपर क्या चीजें नहीं रखनी चाहिए?
- फोटो : Adobe Stock
स्टेबलाइजर के ऊपर क्या चीजें नहीं रखनी चाहिए?
- फोटो : freepik.com
स्टेबलाइजर के ऊपर इन चीजों को न रखें:-
नंबर 1
- स्टेबलाइजर के ऊपर पानी का जग, गिलास आदि कभी नहीं रखना चाहिए। स्टेबलाइजर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है और अगर इसके अंदर पानी गिर जाए तो आपको करंट लग सकता है या शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है। इसलिए कभी भी स्टेबलाइजर के ऊपर पानी रखने से बचना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्टेबलाइजर के ऊपर क्या चीजें नहीं रखनी चाहिए?
- फोटो : AI
नंबर 2
- स्टेबलाइजर के अंदर हीट बनती है जिसकी वजह से ये गरम हो जाता है। ऐसे में अगर इसके आसपास कोई दूसरा या इसके ऊपर कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम रखा है, तो ऐसा न करें। जैसे, कई लोग अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए स्टेबलाइजर के ऊपर रख सकते हैं या रखते हैं, तो ऐसा बिल्कुल न करें।
स्टेबलाइजर के ऊपर क्या चीजें नहीं रखनी चाहिए?
- फोटो : Adobe stock
नंबर 3
- अगर आपके घर में भी स्टेबलाइजर है तो गलती से भी आपको इसके ऊपर तेल या परफ्यूम नहीं रखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों ही आग को सपोर्ट करते हैं। ऐसे में अगर कोई शॉर्ट सर्किट होता है तो इनसे आग लगने की संभावना काफी बढ़ सकती है। इसलिए ऐसा न करें।
विज्ञापन
स्टेबलाइजर के ऊपर क्या चीजें नहीं रखनी चाहिए?
- फोटो : Adobe Stock
नंबर 4
- स्टेबलाइजर के ऊपर कभी भी कोई पेपर या कपड़ा रखने से बचें। कई लोग कपड़े से स्टेबलाइजर को ढक देते हैं। पर आपको समझना होगा कि स्टेबलाइजर में हीट होती है और कपड़ा या पेपर आग पकड़ सकता है। इसलिए कभी स्टेबलाइजर को किसी कपड़े से न ढकें और न ही पेपर रखें।