सब्सक्राइब करें

Fastag KYC: ध्यान से ऐसे करवा लें फास्टैग की केवाईसी, वरना टोल पर फंस सकते हैं आप

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Fri, 14 Nov 2025 11:40 AM IST
सार

Fastag KYC Kaise Karwayein: अगर आपको टोल को पार करना है तो इसके लिए आपको फास्टैग की जरूरत होती है। पर क्या आपने अपने फास्टैग की केवाईसी करवा रखी है?

विज्ञापन
Fastag KYC Update Complete verification process before deadline Check Step by step process in Hindi
फास्टैग की केवाईसी कैसे करवाएं? - फोटो : Adobe Stock

Fastag KYC Update: लोग अपनी जरूरत और अपनी सुविधा के हिसाब से सफर पर जाने के लिए वाहन चुनते हैं। कई लोगों को ट्रेन या बस से सफर करना पसंद आता है, तो कई लोग अपने वाहन से भी सफर करते हैं। आप जब किसी सफर पर जाते हैं और रास्ते में अगर टोल पड़ता है, तो ज्यादातर वाहन फास्टैग के जरिए टोल टैक्स चुकाते हैं।



अगर देखा जाए तो फास्टैग ने कैशलेस ट्रांजेक्शन को आसान बना दिया है, क्योंकि फास्टैग से आपको उस वक्त पेमेंट नहीं करनी होती बल्कि, आपकी गाड़ी में लगे फास्टैग से पेमेंट कट जाती है और आप कुछ सेकंडों में टोल पार कर जाते हैं। पर क्या आप ये जानते हैं कि फास्टैग के लिए एक जरूर काम करवाना होता है और वो है केवाईसी का प्रोसेस। क्या आपने केवाईसी करवाई है? अगर नहीं, तो आपको ये काम करवा लेने चाहिए। आप अगर ये काम नहीं करवाते हैं, तो आप टोल पर फंस सकते हैं। तो चलिए जानते हैं फास्टैग की केवाईसी करवाने का तरीका क्या है। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं...

Trending Videos
Fastag KYC Update Complete verification process before deadline Check Step by step process in Hindi
फास्टैग की केवाईस कैसे करवाएं? - फोटो : Adobe Stock

क्यों है केवाईसी करवाना जरूरी?

  • फास्टैग की केवाईसी इसलिए करवाई जाती है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि जिसके नाम पर फास्टैग जारी हुआ है उसका इस्तेमाल किसी गलत मकसद से नहीं हुआ है। बिना केवाईसी वाले फास्टैग का लिमिटेड इस्तेमाल होता है यानी आप इसमें एक लिमिट तक ही राशि रख सकते हैं  और तय लिमिट के बाद ये अपने आप ब्लॉक हो जाएगा। इसलिए आपके सफर में रुकावट न हो। ऐसे में आपको केवाईसी करवा लेनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
Fastag KYC Update Complete verification process before deadline Check Step by step process in Hindi
फास्टैग की केवाईसी कैसे करवाएं? - फोटो : Adobe Stock

कैसे करवाएं केवाईसी?

स्टेप 1

  • अगर आपको केवाईसी करवानी है तो तो आप इसे ऑनलाइन भी करवा सकते हैं
  • इसके लिए आपको सबसे पहले उस बैंक या वॉलेट की वेबसाइट या ऐप पर जाना है, जहां से आपने फास्टैग लिया है
  • यहां पर आपको ‘फास्टैग सर्विसेज’ में KYC अपडेट का ऑप्शन मिलेगा जिसे चुनें
Fastag KYC Update Complete verification process before deadline Check Step by step process in Hindi
फास्टैग की केवाईसी कैसे करवाएं? - फोटो : Adobe Stock

स्टेप 2

  • फिर यहां पर लॉगिन कर लें
  • इसके बाद आपका अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड अपलोड करना है
  • आपको अपनी गाड़ी की आरसी को भी यहां पर अपलोड करना होता है
  • अब जब यहां पर मांगी गई सभी चीजें अपडेट कर चुके हैं, तो फिर इसके कुछ घंटों पर मैसेज आ जाता है कि आपकी केवाईसी हो गई है
विज्ञापन
Fastag KYC Update Complete verification process before deadline Check Step by step process in Hindi
फास्टैग की केवाईसी कैसे करवाएं? - फोटो : Adobe Stock

ऐसे भी करवा सकते हैं केवाईसी

  • आप अगर केवाईसी को ऑनलाइन नहीं करवाना चाहते, तो आप इसे ऑफलाइन तरीके से भी करवा सकते हैं
  • इसके लिए आपको अपने बैंक की शाखा में जाना है या फिर फास्टैग सेंटर जाना है
  • यहां पर मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को जमा करवाएं
  • फिर मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी से आपकी केवाईसी कर दी जाती है
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed