आधार कार्ड आज के समय में काफी ज्यादा जरूरी दस्तावेजों में से एक है। हर एक छोटे और बड़े काम के लिए आधार का पास में होना बेहद जरूरी है। राशन कार्ड बनवाना हो, बैंक में खाता खुलवाना हो, सिम कार्ड लेना हो, नौकरी के समय में, स्कूल में, सरकारी और गैर-सरकारी सुविधाओं का लाभ लेना हो आदि। इन जैसे कई अन्य कामों के लिए भी आधार कार्ड का होना अनिवार्य है। वहीं, आधार कार्ड एक तरह का पहचान पत्र भी है, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाता है। वहीं, आधार कार्ड में 12 अंकों का एक यूनिक नंबर और आपकी बाकी जानकारी होती है। इसके अलावा आधार कार्ड में एक फोटो भी होती है, जो अमूमन लोगों को पसंद नहीं आती है क्योंकि वो पुरानी होने की वजह से धुंधली हो जाती है। ऐसे में अगर आप चाहें तो अपने आधार कार्ड की फोटो को बदल सकते हैं। तो चलिए आपको इसे बदलने के तरीके के बारे में बताते हैं...