IRCTC Ujjain and Indore Tour Package: अगर आप सावन के महीने में भगवान शिव से जुड़े प्रमुख तीर्थ स्थलों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर खास आपके लिए है। आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज के तहत आपको श्रावण मास में दो प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का मौका मिल रहा है। आईआरसीटीसी का ये एक हवाई टूर पैकेज है। इसमें आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिल रहा है। इस पैकेज के अंतर्गत आपको महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंगों पर घुमाया जाएगा। ऐसे में अगर आप सावन के सीजन में भगवान शिव के दर्शन करना चाहते हैं, तो आपको बिना देर किए इस टूर पैकेज की बुकिंग करानी चाहिए। आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज कुल 6 दिन और 5 रातों का है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं आईआरसीटीसी के इस खास पैकेज के बारे में विस्तार से -
पैकेज के तहत लखनऊ से इंदौर तक आने जाने के लिए फ्लाइट बुक की जाएगी। आईआरसीटीसी के इस पैकेज के अंतर्गत आपको महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, हरसिद्धि मंदिर, काल भैरव मंदिर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महेश्वर अहिल्या किला, अहिल्या माता, राजगद्दी दर्शन, राजेश्वरी मंदिर नर्मदा नदी, मान्डू में रानी रूपमती पवेलियन, जहाज महल, हिंडोला महल, इको पॉइंट एवं नीलकंठ मंदिर घूमने का मौका मिल रहा है।
यात्रा के दौरान आपको 3 स्टार होटल में ठहराया जाएगा। इसके अलावा सफर के समय आपको खाने पीने की चिंता नहीं करनी है। आईआरसीटीसी द्वारा ब्रेकफास्ट और डिनर की पूरी सुविधा की जाएगी।
आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम Glimpses of Madhya Pradesh - Ujjain and Indore है। यात्रा के दौरान आपको फ्लाइट में कंफर्ट क्लास में सफर करने का मौका मिल रहा है।
अगर आप अकेले इस पैकेज के तहत यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो ऐसे में आपको 36,500 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 28,850 रुपये है। तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 27,150 रुपये भुगतान करना होगा।