Mobile Phone Alert: अगर आप देखेंगे कि लगभग हर दूसरे व्यक्ति के पास मोबाइल फोन है और इसका इस्तेमाल वो कई काम जैसे- कॉल करने में, ऑनलाइन बैंकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग या फिर गेम भी लोग मोबाइल पर खेलते हैं। मतलब मोबाइल फोन के आ जाने से हमारे लगभग ज्यादातर काम घर बैठे ही हो जाते हैं। वहीं, आप समझ सकते हैं कि अगर मोबाइल का इस्तेमाल करना है, तो इसके लिए मोबाइल की बैटरी को चार्ज भी करना पड़ता है, क्योंकि ये काफी खर्च भी होती है। लेकिन लोग कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिनके कारण उनके मोबाइल की बैटरी फट जाती है या फट सकती है। तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सी गलतियां हैं जो एक मोबाइल यूजर को नहीं करनी चाहिए, वरना उनके मोबाइल की बैटरी फट सकती है। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...
{"_id":"634a7b0177f4a459a600ab57","slug":"mobile-tips-these-are-the-causes-of-exploding-mobile-phone-battery-so-never-do-these-mistakes","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Alert: अगर आप भी करते हैं ये चार गलतियां तो सावधान, वरना फट सकती है मोबाइल की बैटरी","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Alert: अगर आप भी करते हैं ये चार गलतियां तो सावधान, वरना फट सकती है मोबाइल की बैटरी
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Sat, 15 Oct 2022 02:51 PM IST
विज्ञापन
मोबाइल की बैटरी फटने के क्या कारण हो सकते हैं
- फोटो : istock
Trending Videos
मोबाइल की बैटरी फटने के क्या कारण हो सकते हैं
- फोटो : istock
पहली गलती
- मोबाइल की बैटरी जब खत्म हो जाए, तो इसे चार्ज करना पड़ता है। लेकिन कई लोग मोबाइल की बैटरी को जरूरत से ज्यादा चार्ज कर देते हैं यानी चार्जिंग फुल हो जाती है, लेकिन उसे चार्ज से नहीं हटाते हैं। ऐसे में मोबाइल की बैटरी पर दबाव पड़ता है और इसके फटने का खतरा बढ़ जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोबाइल की बैटरी फटने के क्या कारण हो सकते हैं
- फोटो : istock
दूसरी गलती
- जब मोबाइल पुराना हो जाता है या फिर किसी कारण मोबाइल की बैटरी खराब हो जाती है, तो कई लोग थोड़े से पैसे बचाने के लिए लोकल बैटरी लगवा लेते हैं। लेकिन वो ये भूल जाते हैं कि ये बैटरी गर्म होकर फुल जाती है और फिर ये फट सकती है।
मोबाइल की बैटरी फटने के क्या कारण हो सकते हैं
- फोटो : iStock
तीसरी गलती
- कई लोग अपने मोबाइल की बैटरी का बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं। जैसे- कब चार्ज करना चाहिए, कब नहीं चार्ज करना चाहिए, बैटरी फुल गई है तो उसे बदलवाएं, मोबाइल को शर्ट की जेब में न रखें आदि।
विज्ञापन
मोबाइल की बैटरी फटने के क्या कारण हो सकते हैं
- फोटो : iStock
चौथी गलती
- अमूमन देखा जाता है कि जब मोबाइल के साथ मिला ऑरिजनल चार्जर खराब हो जाता है, तो लोग किसी भी दुकान से लोकल चार्जर लेकर इसका इस्तेमाल कर लेते हैं। ऐसे में बैटरी फटने के पीछे एक कारण लोकल चार्जर का इस्तेमाल करना भी हो सकता है।