PM Kisan Samman Nidhi Yojana: केंद्र सरकार हो या फिर राज्य की सरकारें, समय-समय पर ये अलग-अलग तरह की कई लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाते रहते हैं। मौजूदा समय में भी देखेंगे तो पाएंगे कि कई तरह की योजनाएं देश में चल भी रही है। वहीं, किसानों की अगर बात करें तो किसानों के लिए भी कई तरह की योजनाएं चल रही हैं।
{"_id":"6916b622d1bd90bd270fa08b","slug":"pm-kisan-samman-nidhi-yojana-21-installment-complete-these-3-steps-to-avoid-payment-delay-2025-11-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PM Kisan Yojana: कौन से 3 काम होंगे जरूरी जिनके न करवाने पर अटक सकती है 21वीं किस्त? यहां जानें","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PM Kisan Yojana: कौन से 3 काम होंगे जरूरी जिनके न करवाने पर अटक सकती है 21वीं किस्त? यहां जानें
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Fri, 14 Nov 2025 10:25 AM IST
सार
PM Kisan Yojana 21 Kist: पीएम किसान योजना की किस्त का अगर लाभ चाहिए तो आपको कुछ काम करवाने जरूरी होते हैं जिनके बारे में आप यहां जान सकते हैं।
विज्ञापन
21वीं किस्त कब जारी होगी?
- फोटो : Adobe Stock
Trending Videos
21वीं किस्त कब जारी होगी?
- फोटो : Adobe Stock
किस्त चाहिए तो ये काम करवाने होते हैं जरूरी:-
पहला काम
- अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और किस्त का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहला काम ई-केवाईसी का करवाना होता है। ये काम किसानों को करवाना होता है। अगर आप ये काम नहीं करवाते हैं तो आपकी किस्त अटक सकती है। इसलिए समय रहते इस काम को जरूर करवा लें।
विज्ञापन
विज्ञापन
21वीं किस्त कब जारी होगी?
- फोटो : Adobe Stock
दूसरा काम
- पीएम किसान योजना से जो लोग भी जुड़े हैं उनके लिए कई तरह के काम करवाना जरूरी है जिसमें से एक काम है भू-सत्यापन का। इस काम के जरिए किसानों की खेती वाली जमीन का वेरिफिकेशन किया जाता है, लेकिन अगर आप ये काम नहीं करवाते हैं तो आपकी किस्त अटक सकती है।
21वीं किस्त कब जारी होगी?
- फोटो : Adobe Stock
तीसरा काम
- किसानों को अगर किस्त का लाभ लेना है तो उन्हें आधार लिंकिंग का काम भी करवाना होता है। ये भी योजना का बेहद जरूरी काम है। आपको अपने बैंक की ब्रांच में जाना होता है और यहां जाकर अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करवाना होता है, लेकिन अगर आप ये काम नहीं करवाते हैं या आपका ये काम अधूरा रह जाता है तो भी आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
विज्ञापन
21वीं किस्त कब जारी होगी?
- फोटो : Adobe Stock
कब जारी हो सकती है किस्त?
- पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी होनी है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में जल्द ही 21वीं किस्त जारी होने की तारीख सामने आ सकती है। फिर इसके बाद 21वीं किस्त नवंबर में ही जारी हो सकती है। हालांकि, तारीख कब सामने आएगी और क्या होगी। इस पर आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।