सब्सक्राइब करें

जानना जरूरी: खुद का घर खरीदना या रेंट पर रहना, क्या है बेस्ट?

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Fri, 14 Nov 2025 12:50 PM IST
सार

इस कारण आपको यह जानना काफी जरूरी है कि घर खरीदना या किराये पर रहना इन दोनों में से आपके लिए कौन सा निर्णय सही साबित हो सकता है?

विज्ञापन
Renting Or owning House Which Is Beneficial For You
Home - फोटो : AdobeStock

आज के समय हर व्यक्ति का सपना है कि उसका खुद का घर हो। हालांकि, वर्तमान दौर में जिस तेजी से रियल एस्टेट की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है उसे देखते हुए यह सवाल अक्सर कई लोगों के मन में आता है कि क्या खुद का घर खरीदना बेहतर विकल्प है या किराये पर रहना? दोनों के अपने फायदे और नुकसान हैं। घर खरीदना हमारी जीवनशैली से जुड़ा एक अहम फैसला भी बन चुका है।



घर आपके नौकरी के अवसर, परिवार की जरूरतें और भविष्य की योजनाएं आदि कई चीजों को प्रभावित करने का काम करता है। इस कारण आपको यह जानना काफी जरूरी है कि घर खरीदना या किराये पर रहना इन दोनों में से आपके लिए कौन सा निर्णय सही साबित हो सकता है?

Trending Videos
Renting Or owning House Which Is Beneficial For You
Home - फोटो : AdobeStock

खुद का घर खरीदने के फायदे 

  • अगर आप खुद का घर खरीदते हैं तो यह लंबे समय के लिए आपकी स्थाई संपत्ति बनी रहती है।
  • आपको हर महीने किराया नहीं देना होता है। अगर भविष्य में घर की कीमत बढ़ती है, तो यहां से आपको अच्छा निवेश रिटर्न भी मिल सकता है।
  • घर में आप अपनी पसंद के मुताबिक बदलाव या सजावट कर सकते हैं।
  • लोगों को मानसिक शांति और स्थिरता का अहसास होता है। 

जानना जरूरी: सास ससुर की प्रॉपर्टी पर क्या बहू अपना हक जता सकती है? जानिए क्या कहता है कानून

विज्ञापन
विज्ञापन
Renting Or owning House Which Is Beneficial For You
Home - फोटो : AdobeStock

खुद के घर होने का नुकसान 

  • अगर आप होम लोन पर लेते हैं तो ईएमआई का बोझ आपके बजट को प्रभावित करता है।
  • आप एक जगह पर स्थाई रूप से बंध जाते हैं।
  • इस कारण जब किसी दूर लोकेशन पर लोगों को नौकरी का ऑफर मिलता है तो वो स्विच नहीं कर पाते।
  • इसके अलावा मेंटेनेंस, टैक्स और रिपेयर की जिम्मेदारी आपकी होती है। 
Renting Or owning House Which Is Beneficial For You
Home - फोटो : AdobeStock

किराये पर रहने के फायदे 

  • आपको घर खरीदने के लिए बड़ी रकम एक साथ खर्च नहीं करनी पड़ती है।
  • आपको अपनी नौकरी या जीवनशैली के मुताबिक आसानी से किसी भी शहर में या इलाके में घर बदलने की आजादी मिलती है।
  • किराये पर रहने पर मेंटेनेंस और रिपेयर की जिम्मेदारी मकान मालिक होती है। 
विज्ञापन
Renting Or owning House Which Is Beneficial For You
Home - फोटो : AdobeStock

किराये पर रहने के नुकसान

  • किराये के घर पर रहने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि आपको मालिक की शर्तों के अनुसार रहना पड़ता है।
  • अपना घर न होने पर स्थिरता और सुरक्षा की कमी भी कई बार महसूस होती है।
  • इसके अलावा हर महीने किराये का बोझ भी परेशान करता है। 

आपके लिए क्या है फायदेमंद 

  • घर खरीदना या किराये पर रहना दोनों आपके जीवन की जरूरतों और आर्थिक स्थिति पर निर्भर करता है।

Inverter: लंबी चलेगी इन्वर्टर की बैटरी, ये टिप्स बना देंगे बैटरी को लंबी रेस का घोड़ा

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed