सब्सक्राइब करें

Mobile Charger Alert: मोबाइल का चार्जर जल्दी-जल्दी हो जाता है खराब? जानें कौन सी गलती कर रहे हैं आप

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Wed, 12 Nov 2025 11:49 AM IST
सार

Mobile Charger Kharab Hone Ke Karan: अगर आपका भी मोबाइल चार्जर जल्दी-जल्दी खराब हो जाता है, तो हो सकता है कि इसमें आपकी भी कुछ गलतियां हों।

विज्ञापन
Why Does Mobile Charger Get Damaged Often Know Common Mistakes to Avoid Tips and Tricks
क्यों जल्दी खराब हो जाता है मोबाइल चार्जर? - फोटो : Adobe Stock

Mobile Charger Tips And Tricks: मार्केट में कई तरह के एक से बढ़कर एक मोबाइल फोन मौजूद है और अब तो समय स्मार्टफोन का है। लगभग हर किसी के पास आपको आसानी से स्मार्टफोन मिल जाता है। कॉल करने के अलावा मोबाइल में गेम खेलना हो, बैंकिंग से जुड़ा काम करना हो या कुछ भी आप इसमें कर सकते हैं। वहीं, मोबाइल की बैटरी जल्दी डाउन न हो।



इसलिए लोग अपने मोबाइल को समय-समय पर या जरूरत के हिसाब से चार्ज करते रहते हैं। अब तो कई कंपनियां मोबाइल के साथ चार्जर भी नहीं दे रही। ऐसे में आपको चार्जर अलग से खरीदना पड़ता है। इन सबके बीच क्या आपका मोबाइल चार्जर जल्दी खराब हो जाता है? अगर ऐसा है तो हो सकता है कि आप कुछ गलतियां कर रहे हों जिनकी वजह से ऐसा होता है। तो चलिए जानते हैं ऐसा क्यों हो रहा है। आप आगे इस बारे में जान सकते हैं...

Trending Videos
Why Does Mobile Charger Get Damaged Often Know Common Mistakes to Avoid Tips and Tricks
क्यों जल्दी खराब हो जाता है मोबाइल चार्जर? - फोटो : Adobe Stock

क्यों जल्दी खराब हो जाता है मोबाइल चार्जर?

चार्ज ही करते रहना

  • कई लोगों की आदत होती है कि वो अपने मोबाइल को हर वक्त ही चार्ज करते रहते हैं। जैसे, अगर मोबाइल की बैटरी थोड़ी सी भी कम होती है, तो लोग उसे चार्ज पर लगा देते हैं और खासतौर पर अगर उन्हें कहीं बाहर जाना होता है तो वो मोबाइल को पूरा चार्ज करते हैं। फिर चाहे मोबाइल की बैटरी खत्म न हो। इसे बैटरी पर बार-बार दबाव पड़ता है और चार्जर पर भी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Why Does Mobile Charger Get Damaged Often Know Common Mistakes to Avoid Tips and Tricks
क्यों जल्दी खराब हो जाता है मोबाइल चार्जर? - फोटो : अमर उजाला
  • इसलिए बार-बार मोबाइल को चार्ज करने से बचना चाहिए। जब बैटरी खत्म हो जाए, तभी मोबाइल को चार्ज करना चाहिए। वरना आपका चार्जर के अलावा मोबाइल की बैटरी भी खराब हो सकती है। यही नहीं, कई लोग मोबाइल को रात भर चार्ज पर लगाकर छोड़ देते हैं जिससे चार्जर पर बुरा असर पड़ता है।
Why Does Mobile Charger Get Damaged Often Know Common Mistakes to Avoid Tips and Tricks
क्यों जल्दी खराब हो जाता है मोबाइल चार्जर? - फोटो : Adobe Stock

चार्जर शेयर करना

  • कई लोग ऐसे होते हैं जो अपना मोबाइल चार्जर साथ लेकर नहीं जाते। जैसे, ट्रैवलिंग के समय, किसी के वहां गए हैं और दफ्तरों में आदि। ऐसे में अगर आपसे कोई आपका मोबाइल चार्जर लेता है और इसका इस्तेमाल करता है तो आपका चार्जर खराब हो सकता है या कई बार चार्जर की चार्जिंग करने की स्पीड धीरे-धीरे कम हो सकती है।
विज्ञापन
Why Does Mobile Charger Get Damaged Often Know Common Mistakes to Avoid Tips and Tricks
क्यों जल्दी खराब हो जाता है मोबाइल चार्जर? - फोटो : Adobe Stock

चार्जर का ध्यान न रखना

  • कई लोग अपने चार्जर का बिल्कुल ध्यान नहीं रखते हैं। चार्जर की तार कट रही है, चार्जर सॉकेट में आधा-अधूरा लगा है, लंबे समय से सॉकेट में ही चार्जर लगा हुआ है, चार्जर की तार को मोडकर रख देते हैं आदि। ऐसे में चार्जर के खराब होने की संभावना काफी हो जाती है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed