शासन-प्रशासन की मेहनत के बाद भी जनपद में डेंगू और वायरल का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। सौ शैय्या अस्पताल में 24 घंटे में कराई गई एलाइजा जांच मे 101 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वर्तमान में सौ शैय्या अस्पताल में 429 मरीज भर्ती हैं। इधर, निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सौ शैय्या अस्पताल में गंभीर हालत में आने वाले मरीजों को ही भर्ती किया जा रहा है। अधिकांश मरीजों को परीक्षण के बाद दवा देकर रवाना किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई के कारण गली-मोहल्लों में बंद हो चुके अवैध क्लीनिकों के कारण अब अधिक संख्या में मरीज सौ शैय्या अस्पताल पहुंच रहे हैं। नगर निगम और स्वास्थ्य विभागों की टीमों द्वारा किए जा रहे कैंप के बावजूद उन इलाकों में भी मरीज मिल रहे हैं। झलकारी नगर, सत्यनगर टापा, भीम नगर और नई आबादी इलाकों के मरीज लगातार अस्पताल में पहुंच रहे हैं।
743 बच्चे वायरल से ग्रसित जिला अस्पताल पहुंचे
फिरोजाबाद जिला अस्पताल में शनिवार को करीब 1400 से अधिक मरीज पहुंचे। इनमें 743 बच्चें वायरल से ग्रसित थे। वहीं इमरजेंसी में भी वायरल के मरीजों की संख्या का ग्राफ बढ़ रहा है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इन दिनों अधिकांश मरीज वायरल से ग्रसित हैं। कई गंभीर मरीजों को उपचार दिया जा रहा है। एक अनुमान की मानें तो हर दस में नौ मरीज वायरल से ग्रसित आ रहा है।
इमरजेंसी के दो वार्ड में 12 बेड ही है। कई बार एक ही समय में मरीजों की आपाधापी हो जाती है। इसके कारण मरीजों को बाहर खड़ा होना पड़ता है। प्रतिदिन तीमारदारों की स्टाफ के कारण नोकझोंक भी सामने आ रही है। सीएमएस डॉ. हंसराज ने बताया कि मरीजों को परेशानी नहीं होने देने का ख्याल रखा जा रहा है। यदि मरीज को किसी भी प्रकार की शिकायत है तो वह संपर्क कर सकता है।
वर्तमान में अस्पताल में 429 मरीज भर्ती हैं। मरीजों को इलाज मुहैया कराया जा रहा है। बच्चे जल्दी रिकवर हो रहे हैं। प्लेटलेट्स अभी ज्यादा गंभीर बच्चों को चढ़ाई जा रही हैं। डॉ. संगीता अनेजा, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज
अनुपस्थित मिले स्वास्थ्य स्टाफ को नोटिस