{"_id":"6916b2554807bc176b0bbdb7","slug":"dsp-deepti-sharma-receives-grand-red-carpet-welcome-in-agra-police-lines-2025-11-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP: डीएसपी दीप्ति शर्मा का भव्य स्वागत...पुलिस लाइन में बिछा रेड कारपेट, तोपों से बरसे फूल; देखें तस्वीरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: डीएसपी दीप्ति शर्मा का भव्य स्वागत...पुलिस लाइन में बिछा रेड कारपेट, तोपों से बरसे फूल; देखें तस्वीरें
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 14 Nov 2025 10:08 AM IST
सार
डीएसपी दीप्ति के स्वागत में पुलिस लाइन में रेड कारपेट बिछाए गए। तोपों पर उन पर फूलों की बरसा की गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने उनका सम्मान किया।
विज्ञापन
दीप्ति शर्मा का स्वागत
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
फूलों की मालाओं से सजी गाड़ी। सड़क के दोनों तरफ खड़े रिक्रूट आरक्षी। तोप से बरसते गुलाब के फूल। आगे-आगे चलती घुड़सवार पुलिस। एक झलक पाने के लिए आतुर हर कोई...। माैका था, विश्वविजेता क्रिकेटर व डीएसपी दीप्ति के सम्मान समारोह का।
Trending Videos
दीप्ति शर्मा का स्वागत
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पुलिस लाइन में रेड कारपेट पर जैसे ही दीप्ति ने कदम रखा, बैंड की ध्वनि गूंजने लगी। स्वागत में तालियां बजने लगीं। बहुद्देशीय हाल में लहरा दो तिरंगा... गीत गूंजने लगा। रेड कारपेट के दोनों ओर पुलिसकर्मियों ने खड़े होकर तालियां बजाते हुए उन्हें प्रवेश कराया। बहुद्देशीय हाॅल में पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न देकर दीप्ति, उनके पिता भगवान शर्मा और भाई सुमित शर्मा को सम्मानित किया। कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त राम बदन सिंह, सभी डीसीपी सहित पुलिस अधिकारी और कर्मचारी माैजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दीप्ति शर्मा को बुके देते पुलिस आयुक्त
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
दीप्ति बोलीं- लक्ष्य तय करोगे तो मिलेगा मुकाम
पुलिस लाइन के मंच पर दीप्ति शर्मा ने सबसे पहले नमस्ते कहा। इसके बाद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद दिया। कहा कि वह परिवार के सपोर्ट से आज इस मुकाम तक पहुंची हैं। मां-पिता का आशीर्वाद और भाई के सहयोग के बिना कुछ भी नहीं। इसलिए अपना लक्ष्य तय करें। परिवार के सपोर्ट से अपने असली मुकाम तक आप खुद ही पहुंच जाएंगे।
पुलिस लाइन के मंच पर दीप्ति शर्मा ने सबसे पहले नमस्ते कहा। इसके बाद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद दिया। कहा कि वह परिवार के सपोर्ट से आज इस मुकाम तक पहुंची हैं। मां-पिता का आशीर्वाद और भाई के सहयोग के बिना कुछ भी नहीं। इसलिए अपना लक्ष्य तय करें। परिवार के सपोर्ट से अपने असली मुकाम तक आप खुद ही पहुंच जाएंगे।
दीप्ति शर्मी के साथ सामूहिक फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पूरे राष्ट्र की प्रेरणा हैं दीप्ति शर्मा
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने कहा कि दीप्ति शर्मा न सिर्फ आगरा की शान हैं, बल्कि पूरे राष्ट्र की प्रेरणा हैं। कड़ी मेहनत, अनुशासन और दृढ़ इच्छा शक्ति से कोई लक्ष्य असंभव नहीं होता। दीप्ति ने साबित किया कि अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी मैदान जीता जा सकता है।
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने कहा कि दीप्ति शर्मा न सिर्फ आगरा की शान हैं, बल्कि पूरे राष्ट्र की प्रेरणा हैं। कड़ी मेहनत, अनुशासन और दृढ़ इच्छा शक्ति से कोई लक्ष्य असंभव नहीं होता। दीप्ति ने साबित किया कि अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी मैदान जीता जा सकता है।
विज्ञापन
दीप्ति शर्मा का स्वागत
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
एक जिद ने विश्व कप तक पहुंचा दिया
बहुद्देशीय हाल में दीप्ति के बारे में एसीपी डाॅ. सुकन्या शर्मा ने बताया। कहा कि क्रिकेटर और डीएसपी दीप्ति ने अपने पिता से भाई के साथ मैच प्रैक्टिस में जाने की जिद की थी। एक गेंद उनके पास मैदान पर आई। जब उन्होंने उसे फेंका तो पूर्व खिलाड़ी और सेलेक्टर हेमलता काला ने उन्हें बुलाकर कहा था कि वह देश के लिए खेलेगी। उनके विश्व कप के सफर को भी मंच के माध्यम से बताया गया। इस पर पुलिसकर्मियों ने जोरदार तालियां बजाईं।
बहुद्देशीय हाल में दीप्ति के बारे में एसीपी डाॅ. सुकन्या शर्मा ने बताया। कहा कि क्रिकेटर और डीएसपी दीप्ति ने अपने पिता से भाई के साथ मैच प्रैक्टिस में जाने की जिद की थी। एक गेंद उनके पास मैदान पर आई। जब उन्होंने उसे फेंका तो पूर्व खिलाड़ी और सेलेक्टर हेमलता काला ने उन्हें बुलाकर कहा था कि वह देश के लिए खेलेगी। उनके विश्व कप के सफर को भी मंच के माध्यम से बताया गया। इस पर पुलिसकर्मियों ने जोरदार तालियां बजाईं।