ताजगंज स्थित ओमश्री प्लेटिनम अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से फेंककर फैशन ब्लॉगर रितिका की हत्या की गई थी। परिवार ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। अब उन्होंने अपनी जान का खतरा भी जता दिया है। उनका कहना है कि केस में और भी आरोपी पकड़े जाने हैं, जो घूम रहे हैं। उनकी जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए। वहीं परिजनों के हाथ रितिका का एक पुराना पत्र लगा है, जिसे उसने 10 जून 2021 को लिखा था। इस पत्र में उसने अपने जीवन में आए उतार-चढ़ावों के दर्द को बयां किया। इस पत्र में रितिका ने बताया कि किस तरह उसकी जीवन संघर्ष से भरा रहा।
रितिका के भाई उत्कर्ष ने बताया कि हत्याकांड में दो आरोपी अभी पकड़े नहीं गए हैं। वहीं बहन के दोस्त विपुल की पत्नी सहित अन्य लोगों पर भी कोई कार्रवाई नहीं की है। पूर्व में उनके खिलाफ रितिका ने शिकायत की थी। इससे परिवार को जान का खतरा है। वह शनिवार को पुलिस अधिकारियों से भी मिलने जाएंगे। केस में कार्रवाई की मांग के साथ सुरक्षा की गुहार भी लगाएंगे।