उत्तर प्रदेश के बागपत में एक प्रेम-प्रसंग मामले को लेकर खाकी सवालों के घेरे में आ गई है। यहां छपरौली थाना पुलिस को एक घर पर दबिश देना भारी पड़ गया। मां और दो बेटियों की मौत से पुलिस हर तरह से घिर गई है। पीड़ित व्यक्ति ने टूटा हुआ दरवाजा दिखाते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि पुलिस ने जबरन घर में घुसकर अभद्रता की गई थी। जिससे आहत होकर मां और बेटियों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया था, जिसके बाद तीनों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है।
जहरीला पदार्थ निगलने वाली मां और दो बेटियों की मौत से गांव में मातम पसर गया और लोगों में भारी गुस्सा है। वहीं गुरुवार को गांव पहुंचे मां-बेटी के शवों को देख ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने जाम लगाकर जमकर हंगामा किया।
जहरीला पदार्थ निगलने वाली मां और दो बेटियों की मौत से गांव में मातम पसर गया और लोगों में भारी गुस्सा है। वहीं गुरुवार को गांव पहुंचे मां-बेटी के शवों को देख ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने जाम लगाकर जमकर हंगामा किया।