बागपत जनपद में बड़ौत के बाछौड़ गांव के रहने वाले महक सिंह के परिवार में तीन दिन पहले तक खूब खुशियां थीं। वह मेहनत-मजदूरी करके थका हारा घर पहुंचता था। बेटे व बेटियों के खिले चेहरे देखकर सारी थकान मिट जाती थी। लेकिन, परिवार को ऐसी नजर लगी कि सारी खुशियां मातम में बदल गईं।
महक सिंह के बेटे प्रिंस पर जब से गांव की एक युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज हुआ है, तभी से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस के लगातार घर पर दबिश देने से परेशानियां झेलनी पड़ीं तो अब उससे ज्यादा बड़ा गमों का पहाड़ टूट पड़ा।
महक सिंह के बेटे प्रिंस पर जब से गांव की एक युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज हुआ है, तभी से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस के लगातार घर पर दबिश देने से परेशानियां झेलनी पड़ीं तो अब उससे ज्यादा बड़ा गमों का पहाड़ टूट पड़ा।