शाहजहांपुर में शहर के एक होटल में शनिवार शाम मामूली विवाद होने पर सीमेंट व्यापारी मनीष कपूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मनीष की हत्या करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान हत्यारोपी रूबल यादव ने बताया कि शनिवार शाम करीब आठ बजे वह अपने साथी मोहब्बत अली के साथ केरूगंज मंडी स्थित ओमी होटल पर खाना खाने गया था। वहां बैठकर दोनों ने शराब पी और खाना गया। रात में करीब नौ बजे दोनों दोस्त होटल से बाहर निकल रहे थे। तभी उसे वहां मौजूद सीमेंट व्यवसायी मनीष कपूर और दिनेश ने टोक दिया। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद होने लगा। विवाद बढ़ने पर रूबल ने तमंचा निकाल लिया और डराने के लिए हवाई फायर किया। इसके बाद वह स्कूटी पर वहां से जाने लगे। तभी उन्हें मनीष ने पकड़ने का प्रयास किया।
उसे पीछे आते देख मोहब्बत अली चिल्लाया कि गोली मार दो वरना पकड़े जाएंगे। तभी रूबल ने तमंचा निकालकर मनीष के गोली मार दी। इसके बाद दोनों दोस्त स्कूटी पर मौके से भाग गए। पकड़े जाने के डर से रात भर दोनों शहर के बाहर रहे। उनके पास रुपये नहीं थे।
रविवार सुबह करीब छह बजे दोनों रूबल के घर रुपये लेने पहुंचे, जिससे शहर से बाहर जा सकें। तभी हनुमत धाम के पास नए पुल पर उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक हत्यारोपियों के पास एक तमंचा व एक कारतूस मिला है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट के आदेश पर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
एसपी एस आनंद ने बताया कि मृतक के भाई रवि कपूर की तहरीर पर चौक कोतवाली में रूबल यादव पुत्र फूल सिंह यादव निवासी मोहल्ला बिसरात और मोहब्बत अली निवासी मोहल्ला तारीन बहादुरगंज थाना सदर बाजार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। रूबल यादव के खिलाफ मारपीट के दो मुकदमे पहले से दर्ज हैं। वारदात दबंगई दिखाने के लिए की गई। मोहब्बत अली रूबल के साथ था।
दिव्यांग है हत्यारोपी मोहब्बत अली
रूबल यादव ने पुलिस के पूछताछ करने पर बताया कि उसने अपने साथी मोहब्बत अली के कहने पर मनीष को गोली मारी थी। आरोपी मोहब्बत अली थाना सदर बाजार क्षेत्र के तारीन बहादुरगंज का रहने वाला है। उसका एक भाई टेलीफोन एक्सचेंज के पास पान की दुकान लगाता है। जहां मोहब्बत अली कॉफी बेचता था।