सब्सक्राइब करें

Delhi Blast: दिल्ली जाने-आने वाली ट्रेनों में बढ़ी सुरक्षा, बरेली मंडल में अलर्ट; नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी

अमर उजाला नेटवर्क, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 10 Nov 2025 10:56 PM IST
सार

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए धमाके के बाद बरेली मंडल में अलर्ट घोषित किया गया है। मंडल के चारों जिलों में पुलिस ने भीड़-भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सतर्कता बरती जा रही है। उधर, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में भारत-नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। 

विज्ञापन
High alert in Bareilly division and Nepal border after delhi car blast
एडीजी, एसएसपी व अन्य पुलिस अफसरों ने किया पैदल मार्च - फोटो : पुलिस

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार की शाम कार धमाके के बाद बरेली जिले में अलर्ट घोषित किया गया है। बरेली होते हुए दिल्ली जाने-आने वाली ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राजधानी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल और वंदे भारत गाड़ियों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। ब्लास्ट के बाद रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों से लेकर शहर भर में चेकिंग अभियान चलाया गया। एसएसपी और एसपी सिटी ने पुलिस टीमों के साथ चेकिंग की। बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत में भी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। पीलीभीत और लखीमपुर खीरी जिलों में भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। 

Trending Videos
High alert in Bareilly division and Nepal border after delhi car blast
जंक्शन पर पहुंचे पुलिस अफसर - फोटो : अमर उजाला
बरेली जंक्शन पर जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। पार्किंग और सर्कुलेटिंग एरिया में वाहनों की चेकिंग के साथ संदिग्धों की भी तलाशी ली गई। बरेली होते हुए दिल्ली और लखनऊ जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों के लगेज की भी चेकिंग की गई। पार्सल घर में भी अलर्ट कर दिया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य भी जंक्शन पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा बंदोबस्त को देखा और सीसीटीवी कैमरों के संबंध में जानकारी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
High alert in Bareilly division and Nepal border after delhi car blast
पुलिस अफसरों ने शहर में किया भ्रमण - फोटो : पुलिस

भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता 
एसएसपी ने जिले के सभी थानेदारों को सार्वजनिक व संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतने और नियमित चेकिंग के निर्देश दिए हैं। शहर में चलाए जा रहे अभियान की मॉनीटरिंग का जिम्मा एसपी सिटी मानुष पारीक को दिया गया है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे लाइनों की सुरक्षा को देखते हुए कांबिंग बढ़ा दी गई है। एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई अफवाह फैलाए तो तत्काल उसका खंडन कर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पुलिस निरोधात्मक कार्रवाई करें।

High alert in Bareilly division and Nepal border after delhi car blast
पीलीभीत में पुलिस अफसरों ने स्टेशन पर किया भ्रमण - फोटो : संवाद

पीलीभीत: उत्तराखंड और नेपाल सीमा से सटे इलाकों पर विशेष नजर
पीलीभीत में पुलिस ने सोमवार शाम को खुफिया एजेंसियों के साथ शहर और भारत-नेपाल सीमा से सटे गांवों में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है। शहर में सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी के नेतृत्व में फोर्स ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी सर्च अभियान चलाया गया। वाहनों को भी चेक किया गया। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर जिले में सतर्कता बरती जा रही है। किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को देने के निर्देश दिए गए हैं।

विज्ञापन
High alert in Bareilly division and Nepal border after delhi car blast
पुलिस ने बस अड्डे पर चलाया चेकिंग अभियान - फोटो : संवाद

शाहजहांपुर में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान 
दिल्ली में धमाके के बाद शाहजहांपुर में भी पुलिस और खुफिया विभाग सतर्क हो गया। एसपी राजेश द्विवेदी ने रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, संवेदनशील स्थल, मंदिर, बाजार के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाते हुए चेकिंग कराई। थाना सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार ने टीम के साथ रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की। पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के अलावा होटल-ढाबों पर भी जाकर चेकिंग की। होटल पर एंट्री रजिस्टर चेक किया। वहां रुके लोगों से पूछताछ कर उनका ब्योरा लिया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed