सब्सक्राइब करें

रुहेलखंड विश्वविद्यालय: 94 मेधावियों को मिले मेडल, 113 शोधार्थियों को उपाधि; दीक्षांत समारोह की तस्वीरें

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Fri, 14 Nov 2025 07:10 AM IST
सार

बरेली में बृहस्पतिवार को रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह में मेधावियों और पीएचडी धारकों को सम्मानित किया गया। पदक और उपाधि पाकर मेधावियों के चेहरे खिल गए।समारोह में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

विज्ञापन
meritorious students received medals and 113 research scholars received degrees at the Rohilkhand University
उपाधि मिलने के बाद खुशी का इजहार करते शोधार्थी - फोटो : अमर उजाला
बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह में बृहस्पतिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 94 मेधावियों को स्वर्ण पदक और 113 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की। आधे घंटे के संबोधन में राज्यपाल ने शोध पर जोर दिया। हाथों में पदक, कंधों पर नीला व लाल पटका और आंखों में सफलता की चमक लिए मेधावी आसमान छूने को बेताब दिखे। वंदे मातरम से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। शोभायात्रा के साथ कार्य परिषद व विद्या परिषद के सदस्य और राज्यपाल अटल सभागार में पहुंचीं। वहां सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। 
Trending Videos
meritorious students received medals and 113 research scholars received degrees at the Rohilkhand University
शोधार्थी को उपाधि प्रदान करतीं राज्यपाल - फोटो : अमर उजाला
कुलपति प्रो. केपी सिंह ने बताया कि रुहेलखंड विवि ब्लॉक चेन सिस्टम से विद्यार्थियों की डिग्री, मार्कशीट एवं अन्य शैक्षणिक दस्तावेज जारी करने वाला प्रदेश का पहला आवासीय विश्वविद्यालय है। इस वर्ष रुविवि की एशिया रैंकिंग 908वीं व दक्षिण एशिया में 297वीं रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
meritorious students received medals and 113 research scholars received degrees at the Rohilkhand University
झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित - फोटो : अमर उजाला
राज्यपाल ने डिजिलॉकर पर ऑनलाइन प्रमाणपत्र जारी किए। इसके बाद मेधावियों को मेडल और शोधार्थियों को उपाधि देकर शपथ दिलाई गई। झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। 
meritorious students received medals and 113 research scholars received degrees at the Rohilkhand University
दीक्षांत समारोह में मौजूद अतिथिगण - फोटो : अमर उजाला
आईआईटी कानपुर के प्रो. विनोद कुमार को डीएससी (डॉक्टर ऑफ साइंस) और पश्चिम बंगाल की डॉ. इतु उपाध्याय को डीलिट (डॉक्टर ऑफ लिटरेचर) की उपाधि ऑनलाइन प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईआईटी रोपड़ पंजाब के निदेशक राजीव अहूजा, विशिष्ट अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय व उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी मौजूद रहीं।
विज्ञापन
meritorious students received medals and 113 research scholars received degrees at the Rohilkhand University
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किट वितरित की गई - फोटो : अमर उजाला
स्पोर्ट्स कंपेनियन पत्रिका का विमोचन
समारोह के दौरान विवि की वार्षिक पुस्तक और तीन साल की उपलब्धियों के साथ स्पोर्ट्स कंपेनियन पत्रिका का विमोचन हुआ। गोद लिए गांवों के विद्यालयों में आयोजित चित्रकला, भाषण व कहानी कथन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। बरेली व बदायूं के 500 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किट वितरित की गई। राज्यपाल ने विवि के पुरुष छात्रावास में बने बहुद्देशीय स्टेडियम का ऑनलाइन लोकार्पण किया। 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed