यूपी में हमीरपुर जिले के भरुआसुमेरपुर में अंतर्जातीय विवाह में दूल्हा मां की चप्पलें खाने के बाद भी अपनी मोहब्बत को पाने में कामयाब रहा और विवाह की रस्में पूरी कर अपनी दुल्हन को विदा कराकर अपने साथ दिल्ली ले गया। इस घटना से जहां कन्या पक्ष आहत नजर आ रहा है। वहीं बहू और बेटे के घर न पहुंचने पर दूल्हे की मां मायूस नजर आ रही हैं। कस्बे में तीन जुलाई की रात एक अंतर्जातीय शादी समारोह के दौरान जब जयमाला कार्यक्रम चल रहा था, तभी दूल्हे से नाराज उसकी मां ने गेस्ट हाउस में पहुंचकर वरमाला स्टेज पर चढ़कर अपने पुत्र की चप्पलों से पिटाई कर दी थी। जिससे वहां शादी समारोह में हड़कंप मच गया था। वहीं चप्पलों से पिटाई के बाद भी दूल्हा अपनी मोहब्बत पाने के लिए अडिग रहा। हर जलालत को झेलते हुए वह शादी की रस्में पूरी करने के बाद अपनी दुल्हन को विदा कराकर सीधे दिल्ली ले गया।
बताते चलें कि दूल्हा दिल्ली की एक कंपनी में नौकरी करता है। जयमाला कार्यक्रम के दौरान दूल्हे की चप्पलों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताते हैं कि बिटिया के पिता ने शादी समारोह में दामाद के मां-बाप व भाइयों को आमंत्रित नहीं किया था। क्योंकि यह सभी लोग इस बेमेल शादी के खिलाफ थे। जिस वक्त जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था और वर-वधू एक दूसरे को वरमाला पहना रहे थे।
तभी दूल्हे की मां मुंह में कपड़ा बांधकर अचानक जयमाल के स्टेज में आ धमकी और फोटोग्राफर आदि को धक्का देते हुए पुत्र के ऊपर चप्पलों की बारिश कर दी। दूल्हे ने दुल्हन की आड़ लेकर किसी तरह अपना बचाव किया। इसी बीच अन्य लोगों ने दूल्हे की मां को पकड़कर स्टेज के नीचे किया।
इसके बाद दूल्हे की मां गाली-गलौज करते हुए कार्यक्रम से वापस लौट गई। इस घटना के बाद शादी की अन्य रस्में आनन-फानन में निपटाकर दुल्हन को विदा किया गया। दूल्हा दुल्हन को विदा कराकर चला गया।