भ्रष्टाचार का घुन देश को इस कदर खोखला कर चुका है कि आज एक शहीद के अंतिम संस्कार की कीमत लगा डाली गयी। यूपी के कानपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। वायु सेना के विमान हादसे में जान गंवाने वाले कानपुर के बिल्हौर निवासी वारंट अफसर कपिलेश मिश्रा का शुक्रवार को पार्थिव शरीर घर पहुंचा।
तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर को देख जहां हर आंख नम हो गई वहीं एक दूसरा ऐसा वाक्या सामने आया जिसे जानकर आपका भी खून खौल उठेगा।
शुक्रवार को खेरेश्वर घाट पर राजकीय सम्मान के साथ कपिलेश मिश्रा का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान घाट पर मौजूद पंडे ने क्रिया कर्म के लिए 5100 रुपए मांगे।
जबकि नियम के अनुसार अंतिम संस्कार के लिए किसी भी तरह का शुल्क लेना मना है। पंडे की इस हरकत से वहां मौजूद बिल्हौर विधायक भगवती सागर भड़क गए। विधायक के कहने पर एसडीएम व एसओ ने पंडे को हिरासत में ले लिया है।
वारंट अफसर कपिलेश मिश्रा के भाई राकेश मिश्रा ने बताया कि वायु सेना के मुख्यालय से उन्हें बताया गया है कि एएन (32) माल वाहक विमान जब हादसे का शिकार हुआ तब वह समुद्र तल से करीब 12,000 की फिट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। तभी एकाएक विमान के सामने सियांग जिले की 16,000 फिट ऊंचे पहाड़ से सीधी टक्कर हो गई, जिससे दुर्घटना हुई।