उन्नाव जीआईसी मैदान में क्रिकेट खेल रहे मदरसे के छात्रों से जय श्री राम का नारा लगवाने के नाम पर गुरुवार को हुई मारपीट की घटना में भाजयुमो पदाधिकारी समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट व दो की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को हिंदू युवा वाहिनी व भाजयुमो पदाधिकारी-कार्यकताओं ने कोतवाली घेर ली। सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने उनको उचित व निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया।
उधर, जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर जमकर नारेबाजी हुई। इमाम मो. नईम ने पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई पर संतोष जताकर लोगों को घर लौट जाने को कहा। पूरे दिन शहर में जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात रही। कई थानों की फोर्स सुबह ही बुला ली गई थी।
जीआईसी मैदान में क्रिकेट खेल रहे मदरसा दारुल उलूम फैजेआम के छात्रों ने भाजयुमो के जिला मंत्री क्रांती सिंह समेत चार युवकों पर मारपीट व मजहबी नारे लगवाने का आरोप लगाया था। प्रिंसिपल व शहर काजी निसार अहमद मिस्बाही ने क्रांती सिंह, आदित्य शुक्ला, कमल व एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने रातोंरात आदित्य शुक्ला व कमल को हिरासत में ले लिया। इस पर हिंदू संगठनों ने एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया। गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार सुबह हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी मनीष सिंह, जिलाध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी मिलन कुमार, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा, हिंदू सेना के कार्यकर्ता कोतवाली गेट पर पहुंच गए।
पुलिस फोर्स ने सभी को बाहर रोक लिया। कार्यकर्ताओं ने निष्पक्ष जांच की मांग का ज्ञापन सीओ को देने की कोशिश की लेकिन उन्होंने ज्ञापन नहीं लिया। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट राकेश, सीओ सिटी उमेश चंद्र त्यागी ने कार्यकर्ताओं को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। सीओ सिटी ने कहा कि किसी हाल में निर्दोषों को जेल नहीं भेजा जाएगा। सीओ सिटी ने बताया कि दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने खुफिया विभाग को सक्रिय कर दिया था। एलआईयू के अलावा आईबी पूरी तरह से अलर्ट रही।