कानपुर में गौशाला डब्ल्यू ब्लॉक स्थित माही अपार्टमेंट में नवविवाहिता इंजीनियर बहू आरजू की हत्या के मामले में जांच कर रही फॉरेंसिक टीम ने डीआईजी को पत्र लिखकर स्टेट मेडिको लीगल अफसर की मदद मांगी है।
अधिकारी की मदद से फॉरेंसिक टीम इस बात की जांच करेगी कि आरजू की हत्या में अमनदीप के अलावा अन्य ससुरालीजन भी शामिल थे या नहीं। अभी तक की जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर फॉरेंसिक टीम यह तो मान रही है कि आरजू की हत्या की गई, लेकिन घटनाक्रम को दोहरा पाने में कामयाब नहीं हो सकी है।
फॉरेंसिक विशेषज्ञों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट और ससुरालीजनों के बयान पूरी तरह से विपरीत हैं। फॉरेंसिक टीम ने पुलिस को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा है।
न्याय की मांग को लेकर कैंडिल मार्च
शनिवार को शहडोल में मायका पक्ष ने न्याय की मांग को लेकर कैंडिल मार्च निकाला। इस दौरान दर्जनों सामाजिक संगठनों ने शहडोल की बेटी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर एमपी के मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन डीएम व एसपी को सौंपा। ससुरालीजनों की गिरफ्तारी और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई की मांग की।
संगठनों में कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स, वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश, शहडोल ऑटोमोबाइल्स डीलर एसोसिएशन, रोटरी क्लब शहडोल आदि के अलावा विधायकों, शहडोल नगर पालिका अध्यक्ष समेत तमाम जनप्रतिनिधि कैंडिल मार्च में शामिल रहे।