साहब! मैं सुबह के वक्त घर पर झाडू़-पोछा कर रही थी। मालकिन पिंकी पूजा कर रहीं थीं। तभी मालकिन के बेटे अमनदीप घबराकर कमरे से बाहर आए और बताया कि आरजू को कुछ हो गया है, बाथरूम में बेहोश पड़ी है।
आरजू हत्याकांड में ये बयान दर्ज कराए हैं घर में काम करने वाली नौकरानी ने। हालांकि बंद कमरे में क्या हुआ, इसके बारे में वह कुछ नहीं बता सकी। न ही उसने किसी तरह की कोई आवाज सुनी। शहडोल (एमपी) निवासी कारोबारी नीरज कटारे की बेटी इंजीनियर आरजू की शादी आठ दिसंबर को नौबस्ता के गोशाला डब्ल्यू ब्लॉक निवासी अमनदीप से हुई थी।
25 दिसंबर ससुरालीजनों ने मायके पक्ष के लोगों को बाथरूम में गिरने से आरजू की मौत की सूचना दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि होने के बाद ससुराल वालों ने दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने पति अमनदीप को जेल भेज दिया था, लेकिन सास पिंकी, ससुर आरसी गुप्ता व ननद की भूमिका की जांच के लिए सीओ गोविंदनगर विकास पांडेय ने रविवार को नौकरानी के बयान दर्ज किए।
सीओ ने बताया कि नौकरानी ने भी वही कहानी बताई है जो परिवार के अन्य लोग बता रहे हैं। सुबह करीब 9:30 से 10 बजे के बीच अमनदीप व आरजू अपने कमरे में थे। दरवाजा अंदर से बंद था।