आरजू हत्याकांड में शहडोल से आए परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस एक बार फिर से ससुरालीजनों के बयान दर्ज करने की तैयारी में है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक रिपोर्ट में तालमेल न बैठने से विवेचक असमंजस में हैं।
स्टेट मेडिकोलीगल अफसर की मदद के लिए डीआईजी की संस्तुति का इंतजार है। वहीं, आरजू के पति को अस्थायी जेल से जिला जेल ट्रांसफर कर दिया गया है।
नौबस्ता गौशाला डब्ल्यू ब्लॉक स्थित माही अपार्टमेंट में 25 दिसंबर को आरजू की हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाक, मुंह दबाने से मौत की पुष्टि के बाद मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पति अमनदीप जेल में है लेकिन सास, ससुर और ननद की भूमिका तय करने के लिए जांच शुरू की गई थी। विवचेक नजीराबाद सीओ ने सोमवार को आरजू के परिजनों के बयान दर्ज किए हैं।
इसमें उन्होंने ससुरालीजनों पर मौत के बाद गलत सूचना देने का आरोप लगाया है। वहीं, शादी के वक्त से ही दहेज की मांग को लेकर अनबन की भी बात कही। अब दोबारा ससुरालीजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे।