सपा संरक्षक मुलायम सिंह को मैनपुरी लोकसभा सीट पर नामांकन के लिए बधाई देने एक दिन पहले ही शिवपाल यादव इटावा की सिविल लाइन कोठी पर पहुंचे गए। यहां पर सोमवार सुबह सवा आठ बजे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने बड़े भाई सपा संरक्षक मुलायम सिंह से मुलाकात की।
साथ ही पैर छूकर आशीर्वाद लिया और उनको नामांकन की बधाई दी। महज आधे घंटे की शिष्टाचार भेंट के बाद चुनावी जनसभा में जाने की बात कहकर चले गए। उनके साथ प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव रामनरेश मिनी भी थे। सोमवार सुबह सात बजे उठे मुलायम सिंह ने नाश्ता करने के बाद ही शिवपाल से मुलाकात की।
हालांकि यह मुलाकात अलग कमरे में हुई जहां उनके साथ कोई भी साथी मौजूद नहीं था। इसके बाद शिवपाल ने बड़े भाई मुलायम के पैर छूकर नामांकन की बधाई दी। मिनी ने बताया कि मुलायम सिंह से बातचीत के दौरान शिवपाल सिंह ने मैनपुरी सीट से उनको समर्थन की बात कही है।
यह भी कहा कि उनकी पार्टी का हर कार्यकर्ता मुलायम सिंह को जिताने का काम करेगा। शिवपाल सिंह को फिरोजाबाद की एक जनसभा में जाना था। इसी के चलते वह मुलायम सिंह के नामांकन में शामिल नहीं हो सके। कभी साये की तरह बड़े भाई से जुड़े रहे शिवपाल पहली बार मुलायम सिंह के नामांकन में नहीं पहुंचे।
मुलायम सिंह के परिवार से जुड़े पूर्व मंत्री रामसेवक यादव ने बताया कि रविवार को शिवपाल सिंह इटावा में थे। देर शाम मुलायम सिंह भी इटावा पहुंच गए। उनकी दोनों से मुलाकात भी हुई थी। सोमवार को शिवपाल के जाने के बाद पूर्व मंत्री रामसेवक गंगापुरा ने मुलायम सिंह से आवास पर मुलाकात की। उन्होंने बताया कि पारिवारिक झगड़े से मुलायम काफी दुखी हैं। शिवपाल के चेहरे पर मुलायम के नामांकन में नहीं जाने का मलाल दिखाई दिया। दोनों काफी दुखी हैं।