कन्नौज जिले में जीटी रोड पर जलालपुर पनवारा गांव के पास रविवार की देर शाम रोडवेज बस ने मारुति वैन में टक्कर मार दी। हादसे में बिल्हौर के बलराम नगर निवासी महिला समेत तीन की मौत हो गई और छह गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। कानपुर नगर जिले के बिल्हौर मोहल्ला बलराम नगर निवासी गिरीश चंद्र (60) के फर्रुखाबाद जिला के जहानगंज थाना क्षेत्र के झंसी गांव निवासी रिश्तेदार की मौत हो गई थी।
गिरीश उनकी पत्नी शकुंतला (55), बेटे मोहित (25), रोहित (22), पूजा (35) पत्नी सोनू, उनकी बेटी आयुषी व बेटा आयुष, साधना (40) पत्नी आदित्य, राजेश (40) पुत्र लालू बलराम वैन से गमी में शामिल होने गए थे। वैन अजीत कुमार (35) निवासी मोहम्मदपुर चला रहा था।
रविवार शाम को ये लोग बिल्हौर लौट रहे थे। जीटी रोड पर जलालपुर पनवारा गांव के पास रोडवेज बस ने वैन में टक्कर मार दी। हादसे में शकुतंला (55), आयुष और चालक अजीत की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से सभी को मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया गया।
मौके पर दौड़ पड़ा प्रशासन
सूचना मिलते ही डीएम राकेश कुमार मिश्रा, एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एडीएम गजेंद्र कुमार, एसडीएम गौरव शुक्ला, सीओ शिव प्रताप सिंह, प्रभारी विकास कुमार राय मौके पर पहुंच गए। उन्होंने चिकित्सकों को घायलों का बेहतर ढंग से उपचार करने की बात कही।
वहीं पुलिस ने तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही हादसे की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजनों ने चीख-पुकार मच गई। परिजन कन्नौज जिला अस्पताल के लिए देर रात ही रवाना हो गए।
वहीं प्रभारी निरीक्षक विकास राय ने बताया हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, रोडवेज बस व वैन को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।