इस बार जून महीने में भी प्री मानसूनी बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार अभी तक मौसम की जो स्थितियां सामने आ रही है, उसमें 27 जून से सीधे मानसूनी बारिश होने की बात कही जा रही है। तब तक इस क्षेत्र में कई बार आंधी, गरज के साथ बादल और शहर के अलग-अलग हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है। मार्च से लेकर मई तक भी प्री मानसूनी बारिश इस बार नहीं हुई।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग की ओर से पिछले दिनों आयोजित हुए सेमिनार में विशेषज्ञों ने कानपुर के हालात को लेकर चिंता जताई थी, जिसमें कहा गया था कि लगातार पारा 40 से 45 डिग्री सेल्सियस होने के बावजूद नमी वाले बादल नहीं बन पा रहे हैं, जबकि वैज्ञानिक तथ्य है कि बारिश के लिए अधिक गर्मी ट्रिगर की तरह काम करती है।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग की ओर से पिछले दिनों आयोजित हुए सेमिनार में विशेषज्ञों ने कानपुर के हालात को लेकर चिंता जताई थी, जिसमें कहा गया था कि लगातार पारा 40 से 45 डिग्री सेल्सियस होने के बावजूद नमी वाले बादल नहीं बन पा रहे हैं, जबकि वैज्ञानिक तथ्य है कि बारिश के लिए अधिक गर्मी ट्रिगर की तरह काम करती है।