मेरठ जनपद के लिसाड़ी गेट में किशोर उवेस की मौत को पिता उमरदराज ने भले ही सेल्फी लेते वक्त हुआ हादसा बताया हो, लेकिन पुलिस की जांच हत्या या हादसे के बीच ही उलझी है। फोरेंसिक टीम ने शक के आधार पर उवैस के बड़े भाई सुहेल के फिंगर प्रिंट लिए है। मौके पर मिले तमंचे पर मिले निशान से इनका मिलान किया जाएगा।
बड़े भाई, पिता और पुलिस की थ्योरी में नहीं कोई मेल
भाई बोला, बदमाश मार गए
चश्मदीद सुहेल का कहना है कि बदमाशों ने उसके भाई को गोली मारी है। भागते समय बदमाश तमंचा फेंककर गए हैं। सुहेल ने एक ठेले वाले से मूंगफली लाने की बात कहीं और इसी दौरान उवेस के साथ घटना होना बताया।
पिता बोले हादसा
पिता उमरदराज ने सेल्फी लेते समय उवैस को खुद ही गोली लगाना बताया है। सेल्फी के साथ-साथ तमंचा खोलने और बंद करने का जिक्र भी तहरीर में किया है। उन्होंने इसे एक हादसा बताया है।
बड़े भाई, पिता और पुलिस की थ्योरी में नहीं कोई मेल
भाई बोला, बदमाश मार गए
चश्मदीद सुहेल का कहना है कि बदमाशों ने उसके भाई को गोली मारी है। भागते समय बदमाश तमंचा फेंककर गए हैं। सुहेल ने एक ठेले वाले से मूंगफली लाने की बात कहीं और इसी दौरान उवेस के साथ घटना होना बताया।
पिता बोले हादसा
पिता उमरदराज ने सेल्फी लेते समय उवैस को खुद ही गोली लगाना बताया है। सेल्फी के साथ-साथ तमंचा खोलने और बंद करने का जिक्र भी तहरीर में किया है। उन्होंने इसे एक हादसा बताया है।