सब्सक्राइब करें

Delhi Blast: शवों के उड़े थे चीथड़े, क्षत-विक्षत देख चीख पड़े परिजन, लोकेश और अशोक की कपड़ों से हुई पहचान

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: विमल शर्मा Updated Tue, 11 Nov 2025 06:34 PM IST
सार

दिल्ली धमाके में मारे गए हसनपुर के लोकेश अग्रवाल और मंगरौला के अशोक कुमार के शव मंगलवार सुबह घर पहुंचे तो परिवार में कोहराम मच गया। धमाका इतना भीषण था कि दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए थे। उनकी पहचान कपड़ों से की गई। चेहरों के झुलस जाने के कारण उन्हें पहचानना मुश्किल था।

विज्ञापन
Delhi Blast: Bodies were torn to pieces, Lokesh and Ashok were identified by their clothes
दिल्ली ब्लास्ट में अमरोहा के दो लोगों की माैत - फोटो : संवाद

दिल्ली धमाके में मारे गए दो दोस्त लोकेश अग्रवाल व अशोक कुमार के शव मंगलवार सुबह घर पहुंचे, तो परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। धमाका इतना भीषण था कि दोनों के शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो चुके थे और उनके चीथड़े उड़ गए थे। शवों की भयानक हालत देखकर परिजन व रिश्तेदार चीख पड़े। धमाके से दोनों के चेहरे झुलस चुके थे और उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा था।

Trending Videos
Delhi Blast: Bodies were torn to pieces, Lokesh and Ashok were identified by their clothes
हादसे में जान गंवाने वाले लोकेश अग्रवाल और अशोक - फोटो : संवाद

कारोबारी लोकेश के समधी, राजेश अग्रवाल ने घटना की वीभत्सता बयां करते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा मोबाइल पर दिखाए गए मृतकों के फोटो से उनकी पहचान कर पाना असंभव था। इसके बाद जब मोर्चरी में रखे शवों को देखा, तो कपड़ों से उनकी पहचान हो सकी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Delhi Blast: Bodies were torn to pieces, Lokesh and Ashok were identified by their clothes
गमगीन परिजन - फोटो : संवाद

राजेश अग्रवाल ने बताया चेहरे का सिर्फ एक हिस्सा ही थोड़ा-बहुत बचा था, वरना पूरा शरीर देखने लायक नहीं बचा था। इसी तरह, मंगरौला निवासी अशोक के शव की हालत भी बहुत खराब थी। उनके भी चीथड़े उड़ गए थे। शवों की यह भयानक स्थिति देखकर हर कोई सहम गया। दोनों के घर जुड़ी भीड़ में सभी की आंखें नम थीं।

Delhi Blast: Bodies were torn to pieces, Lokesh and Ashok were identified by their clothes
दिल्ली ब्लास्ट में बेटे की माैत के बाद गमगीन परिजन - फोटो : संवाद

दोनों दोस्त बाइक में थे सवार, एक धमाके ने छीन ली जान
दिल्ली कार धमाके में हसनपुर के खाद कारोबारी लोकेश अग्रवाल (52) व मंगरौला निवासी डीटीसी कंडक्टर अशोक कुमार (34) की जान चली गई। दोनों दोस्त थे। अशोक दिल्ली में रहते थे। वहीं, दिल्ली के अस्पताल में भर्ती समधन (बेटे की सास) को देखने पहुंचे कारोबारी ने अशोक को दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर मिलने के लिए बुलाया था।

विज्ञापन
Delhi Blast: Bodies were torn to pieces, Lokesh and Ashok were identified by their clothes
अमरोहा में गमगीन परिजन - फोटो : संवाद

इसके बाद दोनों बाइक से आनंद विहार मेट्रो स्टेशन जा रहे थे जहां से लोकेश को हसनपुर के लिए बस पकड़नी थी। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव घर पहुंचे तो मातम पसर गया। दोनों परिजन बदहवास हो गए। अंतिम दर्शन करने पहुंचे लोगों की आंखें नम हो गईं। दोपहर में दोनों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। उधर, दोनों दोस्तों की मौत से लोगों में गम और गुस्सा है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed