सब्सक्राइब करें

UP: 'मैंने लाशों को उठाया...', अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन ने इंस्टा पर पोस्ट किया वीडियो; एक साथ पहुंचे छह शव

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 02 Dec 2025 01:40 PM IST
सार

अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन मेजर खुशबू दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम पर दो मिनट 45 सेकेंड वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह दावा कर रही हैं कि हादसे के वक्त मुरादाबाद से गुजर रही थीं। हाईवे पर लाशें पड़ी थीं और घायल तड़प रहे थे। काफी देर तक एंबुलेंस नहीं आई तो उन्होंने लाशों को उठाया। अपनी गाड़ी व ऑटो से घायलों को अस्पताल भिजवाया।

विज्ञापन
Moradabad road accident Bus hits auto on highway Actress Disha Patani sister says I picked up dead bodies
मुरादाबाद में बस में ऑटो में मारी टक्कर - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

मुरादाबाद के कुंदरकी के अब्दुल्लापुर गांव में सोमवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे जब एक साथ छह शव पहुंचे तो गमगीन घरों की सिसकियां चीख पुकार में बदल गईं। सन्नाटे में डूबी गलियों की खामोशी बच्चों, महिलाओं के विलाप से भर गई। कुछ देर बाद सुमन के शव को उसके परिजन उसकी ससुराल मधपुरी ले गए और अब्दुल्लापुर में दोपहर करीब एक बजे पांच अर्थियां एक साथ उठीं तो हर आंख नम हो गई। 



गांव के पास ही पांचों को अंतिम संस्कार किया गया। हादसे के बाद से ही अब्दुल्लापुर गांव गम में डूबा हुआ था। रविवार की रात भर लोग सो नहीं पाए थे। शवों के आने का इंतजार किया जा रहा था। वहीं, भीषण हादसे में जान गंवाने वाली सीमा, आरती, अभय, संजू, अनाया और सुमन के शव का सोमवार की सुबह चार बजे तक पोस्टमार्टम चला।

Trending Videos
Moradabad road accident Bus hits auto on highway Actress Disha Patani sister says I picked up dead bodies
मुरादाबाद सड़क हादसे की सूचना के बाद गमगीन परिजन - फोटो : अमर उजाला

इसके बाद सभी छह शवों को लेकर लोग गांव पहुंचे तो वहां पहले ही शोक संवेदना व्यक्त करने वाले बड़ी संख्या में एकत्र थे। वाहनों से एक एक शव को उतारा गया। इसके बाद घरों में ले गए तो महिलाएं बिलखने लगी। यहां पहुंचे लोगों की आंखें नम हो गईं। कुछ जिम्मेदार लोग अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे। दोपहर की एक बजे एक साथ तीन घरों से पांच अर्थियां उठीं तो हर किसी का मन बोझिल और आंख नम थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Moradabad road accident Bus hits auto on highway Actress Disha Patani sister says I picked up dead bodies
हादसे की जानकारी के बाद अस्पताल पहुंचे लोग - फोटो : अमर उजाला

गमगीन माहौल में रामगंगा नदी के किनारे स्थित शमशान घाट पर पांच शवों को अंतिम संस्कार किया गया है। इनमें से सीमा, आरती और संजू का दाह संस्कार किया गया जबकि जबकि अनाया और अभय को दफन किया गया है। सुमन का अंतिम संस्कार उसकी ससुराल मधपुरी गांव के श्मशान में किया गया।

Moradabad road accident Bus hits auto on highway Actress Disha Patani sister says I picked up dead bodies
मुरादाबाद में जांच करती पुलिस - फोटो : अमर उजाला

बेटी और पत्नी के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाए करन सिंह 
हादसे में बेटी और पत्नी को खोने वाले करन सिंह की हालत भी गंभीर बनी हुई है। उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। सोमवार को बेटी और पत्नी सीमा का अंतिम संस्कार किया गया लेकिन करन सिंह शामिल नहीं हो पाए।

विज्ञापन
Moradabad road accident Bus hits auto on highway Actress Disha Patani sister says I picked up dead bodies
गमगीन परिजन - फोटो : अमर उजाला

सदमे से नहीं उबर पा रही है अंशु, बेसुध नजर आई
भीषण हादसे में घायल अंशु को अस्पताल से परिजन घर आ गए लेकिन वह सदमे से नहीं उभर पा रही है। घर में चीत्कार की आवाजें सुनकर बेसुध हो जाती है जिसको परिवार की दूसरी लड़कियां दिलासा देतीं नजर आ रही थीं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed