मुरादाबाद के कुंदरकी के अब्दुल्लापुर गांव में सोमवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे जब एक साथ छह शव पहुंचे तो गमगीन घरों की सिसकियां चीख पुकार में बदल गईं। सन्नाटे में डूबी गलियों की खामोशी बच्चों, महिलाओं के विलाप से भर गई। कुछ देर बाद सुमन के शव को उसके परिजन उसकी ससुराल मधपुरी ले गए और अब्दुल्लापुर में दोपहर करीब एक बजे पांच अर्थियां एक साथ उठीं तो हर आंख नम हो गई।
UP: 'मैंने लाशों को उठाया...', अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन ने इंस्टा पर पोस्ट किया वीडियो; एक साथ पहुंचे छह शव
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:40 PM IST
सार
अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन मेजर खुशबू दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम पर दो मिनट 45 सेकेंड वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह दावा कर रही हैं कि हादसे के वक्त मुरादाबाद से गुजर रही थीं। हाईवे पर लाशें पड़ी थीं और घायल तड़प रहे थे। काफी देर तक एंबुलेंस नहीं आई तो उन्होंने लाशों को उठाया। अपनी गाड़ी व ऑटो से घायलों को अस्पताल भिजवाया।
विज्ञापन