मुरादाबाद जिले में इस साल अब तक में 55 मुठभेड़ में 120 अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 80 बदमाशों के पैर में गोली लगी है। सोमवार की रात हुई मुठभेड़ में मेरठ के दो बदमाश ढेर हो गए। पुलिस ने इस साल एक जनवरी से ही अपराधियों पर शिकंजा करना शुरू कर दिया था। मूंढापांडे क्षेत्र में गोकशी के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था।
UP: मुरादाबाद जिले में दस माह के भीतर 55 मुठभेड़.. दो मारे गए, 120 अपराधी गिरफ्तार, 80 के पैर में लगी गोली
जितेंद्र कुमार, अमर उजाला मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Tue, 11 Nov 2025 06:15 PM IST
सार
मुरादाबाद में इस साल अब तक 55 मुठभेड़ों में 120 अपराधी पकड़े जा चुके हैं। इनमें से 80 के पैर में गोली लगी है। सोमवार रात मेरठ के बदमाश आसिफ टिड्डा और दीनू मुठभेड़ में ढेर हुए। पुलिस लूट, हत्या, दुष्कर्म और अपहरण जैसे मामलों में लगातार कार्रवाई कर रही है।
विज्ञापन