अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी आज दोपहर भारत के प्रमुख इस्लामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम पहुंचे। यहां उन्होंने संस्था के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी से हदीस का सबक पढ़ा और उसे पढ़ाने की इजाजत ली। इजाजत मिलने पर उन्हें हदीस-ए-सनद दी गई। सबक पढ़कर विदेश मंत्री के चेहरे पर खुशी नजर आई। आगे तस्वीरों में देखें अफगानिस्तान के विदेश मंत्री का देवबंद दौरा।
तस्वीरों में FM का देवबंद दौरा: दारुल उलूम जाते ही बदला विदेश मंत्री का नाम, मिली हदीस-ए-सनद, हो गए मौलाना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहारनपुर
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Sat, 11 Oct 2025 03:05 PM IST
सार
Amir Khan Muttaqi News: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री(Foreign Minister) आमिर खान मुत्ताकी ने भारत दौरे के दौरान दारुल उलूम देवबंद में हदीस की इजाजत ली। उन्हें 'हदीस-ए-सनद' दी गई, जिसके बाद अब वे अपने नाम के आगे ‘मौलाना’ और ‘कासमी’ लिख सकेंगे।
विज्ञापन