सहारनपुर से डॉ. आदिल अहमद को गिरफ्तार करने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बार फिर जिले में अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर छानबीन की। अंबाला रोड स्थित फेमस मेडिकेयर अस्पताल में पहुंचकर चिकित्सक और अन्य स्टाफ से पूछताछ की। कुल मिलाकर 12 सवाल पूछे। इसमें अस्पताल में फंडिंग, स्कॉलर, नियुक्ति और आसपास मस्जिद-मदरसों आदि की जानकारी शामिल रही।
बंद कमरे में पूछताछ: सहारनपुर में 12 बड़े सवालों के जवाब तलाश रही J&K पुलिस, अस्पताल में कई घंटे चली जांच
जम्मू-कश्मीर पुलिस सहारनपुर पहुंची और फेमस मेडिकेयर अस्पताल समेत कई स्थानों पर विस्तृत पूछताछ की। टीम ने डॉ. आदिल अहमद की नियुक्ति, संपर्कों और अस्पताल से जुड़ी प्रक्रियाओं पर लगभग 12 अहम सवाल पूछे। सुरक्षा एजेंसियां उनके करीबियों और गतिविधियों की जांच में जुटी हैं।
गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के डीआईजी ताहिर सज्जाद भट्ट टीम के साथ सहारनपुर पहुंचे। उनके साथ कई सुरक्षा एजेंसी के लोग भी मौजूद रहे। डीआईजी भट्ट ने पूरे ऑपरेशन को लीड किया। उनके नेतृत्व में ही अंबाला रोड स्थित फेमस मेडिकेयर अस्पताल में 12 सवालों पर चिकित्सकों और स्टाफ से पूछताछ की गई।
टीम ने डॉ. आदिल की नियुक्ति से लेकर उनसे मिलने वालों की जानकारी ली। उनकी नियुक्ति कैसे और किनके माध्यम से की गई। टीम मानकमऊ स्थित डॉ. आदिल के घर पर भी पहुंची। यहां भी आसपास जांच की। आदिल के करीबियों की भी छानबीन की गई।
यह भी पढ़ें: जांच में खुलासा: अस्पताल में मुजम्मिल की नौकरी के जुगाड़ में लगा था डॉ. आदिल, खुद को मिलते थे 5 लाख हर माह
अस्पताल प्रबंधक बोले-कुछ प्रमाणपत्र मांगे, वह हमने दिए : फेमस मेडिकेयर अस्पताल प्रबंधक मनोज मिश्रा ने बताया कि करीब 12 सवाल पूछे गए। इसमें एक सवाल सांसद इमरान मसूद को लेकर भी था। इसमें पूछा था कि उनका अस्पताल से क्या संबंध है। इस पर बताया गया कि जहां तक हमारी जानकारी में है वह पहले अस्पताल में थे, जब से हमने लिया है तब से हम लोग जिम्मेदार है।
हमारा कांट्रेक्ट फैजान शेख के साथ है। सभी अधिकार हमारे पास है। डॉ. आदिल से संबंधित कुछ दस्तावेज भी मांगे गए थे, जो हमने उपलब्ध करा दिए हैं। हमें नहीं पता था कि डॉक्टर के वेश में हमने ऐसे व्यक्ति को पनाह दी।
डॉ. बाबर को गाड़ी में बैठाया, कुछ देर बाद छोड़ा
डॉ. आदिल की शादी में जाने वाले डॉ. बाबर, डॉ. असलम जैदी और डॉ. अताउर्रहमान से अलग-अलग पूछताछ हुई। टीम ने डॉ. बाबर को गाड़ी में बैठाया। गाड़ी में बैठाकर बात की। इसके बाद उन्हें वापस अस्पताल में छोड़ दिया गया। अभी वह पुलिस की निगरानी में है।
देखें वीडियो: Saharanpur: डॉ. आदिल की श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट का मिला टिकट, दिल्ली ब्लास्ट का है मास्टरमाइंड
डॉ. बाबर को लेकर फुटेज भी खंगाली
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉ. बाबर को साथ रखकर अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली। फुटेज में देखा कि डॉ. आदिल के अस्पताल आने और जाने का समय चेक किया। बताया जा रहा है कि टीम को अहम फुटेज भी हाथ लगी है।