सब्सक्राइब करें

बंद कमरे में पूछताछ: सहारनपुर में 12 बड़े सवालों के जवाब तलाश रही J&K पुलिस, अस्पताल में कई घंटे चली जांच

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहारनपुर Published by: डिंपल सिरोही Updated Fri, 14 Nov 2025 01:34 PM IST
सार

जम्मू-कश्मीर पुलिस सहारनपुर पहुंची और फेमस मेडिकेयर अस्पताल समेत कई स्थानों पर विस्तृत पूछताछ की। टीम ने डॉ. आदिल अहमद की नियुक्ति, संपर्कों और अस्पताल से जुड़ी प्रक्रियाओं पर लगभग 12 अहम सवाल पूछे। सुरक्षा एजेंसियां उनके करीबियों और गतिविधियों की जांच में जुटी हैं।

विज्ञापन
Jammu-Kashmir Police Probes Saharanpur Hospital, Seeks Answers to 12 Key Questions in Dr Adil Case
डॉ. आदिल की गिरफ्तारी के बाद सहारनपुर में सुरक्षा एजेंसियों का डेरा - फोटो : अमर उजाला

सहारनपुर से डॉ. आदिल अहमद को गिरफ्तार करने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बार फिर जिले में अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर छानबीन की। अंबाला रोड स्थित फेमस मेडिकेयर अस्पताल में पहुंचकर चिकित्सक और अन्य स्टाफ से पूछताछ की। कुल मिलाकर 12 सवाल पूछे। इसमें अस्पताल में फंडिंग, स्कॉलर, नियुक्ति और आसपास मस्जिद-मदरसों आदि की जानकारी  शामिल रही। 



जिले में खुफिया एजेंसियां हर गतिविधियों पर नजर रख रही है। डॉ. आदिल से संपर्क रखने वाले करीबियों की तलाश में जुटी हुई है। छह नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अंबाला रोड पर फेमस मेडिकेयर अस्पताल में एमबीबीएस एमडी डॉ. आदिल अहमद को गिरफ्तार किया था। 
 

Trending Videos
Jammu-Kashmir Police Probes Saharanpur Hospital, Seeks Answers to 12 Key Questions in Dr Adil Case
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाका - फोटो : PTI

गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के डीआईजी ताहिर सज्जाद भट्ट टीम के साथ सहारनपुर पहुंचे। उनके साथ कई सुरक्षा एजेंसी के लोग भी मौजूद रहे। डीआईजी भट्ट ने पूरे ऑपरेशन को लीड किया। उनके नेतृत्व में ही अंबाला रोड स्थित फेमस मेडिकेयर अस्पताल में 12 सवालों पर चिकित्सकों और स्टाफ से पूछताछ की गई। 

टीम ने डॉ. आदिल की नियुक्ति से लेकर उनसे मिलने वालों की जानकारी ली। उनकी नियुक्ति कैसे और किनके माध्यम से की गई। टीम मानकमऊ स्थित डॉ. आदिल के घर पर भी पहुंची। यहां भी आसपास जांच की। आदिल के करीबियों की भी छानबीन की गई।

यह भी पढ़ें: जांच में खुलासा: अस्पताल में मुजम्मिल की नौकरी के जुगाड़ में लगा था डॉ. आदिल, खुद को मिलते थे 5 लाख हर माह

विज्ञापन
विज्ञापन
Jammu-Kashmir Police Probes Saharanpur Hospital, Seeks Answers to 12 Key Questions in Dr Adil Case
छुट्टी पर भेजे गए डॉ. ड्यूटी पर लौटे - फोटो : अमर उजाला

अस्पताल प्रबंधक बोले-कुछ प्रमाणपत्र मांगे, वह हमने दिए : फेमस मेडिकेयर अस्पताल प्रबंधक मनोज मिश्रा ने बताया कि करीब 12 सवाल पूछे गए। इसमें एक सवाल सांसद इमरान मसूद को लेकर भी था। इसमें पूछा था कि उनका अस्पताल से क्या संबंध है। इस पर बताया गया कि जहां तक हमारी जानकारी में है वह पहले अस्पताल में थे, जब से हमने लिया है तब से हम लोग जिम्मेदार है। 

हमारा कांट्रेक्ट फैजान शेख के साथ है। सभी अधिकार हमारे पास है। डॉ. आदिल से संबंधित कुछ दस्तावेज भी मांगे गए थे, जो हमने उपलब्ध करा दिए हैं। हमें नहीं पता था कि डॉक्टर के वेश में हमने ऐसे व्यक्ति को पनाह दी। 

Jammu-Kashmir Police Probes Saharanpur Hospital, Seeks Answers to 12 Key Questions in Dr Adil Case
छुट्टी पर भेजे गए डॉ. ड्यूटी पर लौटे - फोटो : अमर उजाला

डॉ. बाबर को गाड़ी में बैठाया, कुछ देर बाद छोड़ा
डॉ. आदिल की शादी में जाने वाले डॉ. बाबर, डॉ. असलम जैदी और डॉ. अताउर्रहमान से अलग-अलग पूछताछ हुई। टीम ने डॉ. बाबर को गाड़ी में बैठाया। गाड़ी में बैठाकर बात की। इसके बाद उन्हें वापस अस्पताल में छोड़ दिया गया। अभी वह पुलिस की निगरानी में है।

देखें वीडियो: Saharanpur: डॉ. आदिल की श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट का मिला टिकट, दिल्ली ब्लास्ट का है मास्टरमाइंड 

विज्ञापन
Jammu-Kashmir Police Probes Saharanpur Hospital, Seeks Answers to 12 Key Questions in Dr Adil Case
इसी मकान में किराए पर रहता था आदिल - फोटो : अमर उजाला

डॉ. बाबर को लेकर फुटेज भी खंगाली
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉ. बाबर को साथ रखकर अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली। फुटेज में देखा कि डॉ. आदिल के अस्पताल आने और जाने का समय चेक किया। बताया जा रहा है कि टीम को अहम फुटेज भी हाथ लगी है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed