जांच में खुलासा: अस्पताल में मुजम्मिल की नौकरी के जुगाड़ में लगा था डॉ. आदिल, खुद को मिलते थे 5 लाख हर माह
Delhi Blast Case: सहारनपुर में गिरफ्तार डॉ. आदिल अपने साथी डॉ. मुजम्मिल को यहां नौकरी दिलाने की कोशिश में था। सुरक्षा एजेंसियों की जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच लगातार संपर्क था और आदिल चाहता था कि मुजम्मिल भी उसके साथ सहारनपुर में काम करे।
सूत्रों के अनुसार, अस्पताल प्रबंधन से बातचीत कर आदिल ने मुजम्मिल के लिए हरसंभाव प्रयास कर नौकरी की संभावनाएं तलाशीं, लेकिन उसे मौका नहीं मिल सका। इसी बीच खुलासा हुआ कि डॉ. मुजम्मिल हाल ही में फरीदाबाद में विस्फोटक सामग्री मामले में गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें: आतंकी कनेक्शन: बुढ़ाना मदरसे में जांच एजेंसियों ने खंगाले रिकॉर्ड, पांच घंटे गहन जांच के बाद लौटी टीमें
श्रीनगर में पोस्टर मामला और गिरफ्तारी
डॉ. आदिल अहमद पर आरोप है कि उसने श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाए थे। इसी मामले में उसे जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। जांच में यह भी कहा गया कि वह लगातार मुजम्मिल के संपर्क में था।
सहारनपुर में दो अस्पतालों में की नौकरी
मुजम्मिल की सलाह पर ही आदिल ने हरियाणा के एक बड़े ग्रुप, ऑस्कर, की वेबसाइट पर नौकरी के लिए आवेदन किया था, जिसमें उसने अपनी तैनाती की लोकेशन सहारनपुर चुनी। आवेदन के बाद उसका साक्षात्कार हुआ और चयन भी हो गया।
चार लाख रुपये पर हुआ था डॉ आदिल का चयन
24 नवंबर 2024 को वह सहारनपुर में दिल्ली रोड स्थित वी-ब्रॉस में करीब चार लाख रुपये मासिक वेतन पर नियुक्त हुआ। मार्च 2025 में उसने यह नौकरी छोड़ दी और अंबाला रोड स्थित फेमस मेडिकेयर अस्पताल में करीब पांच लाख रुपये वेतन पर ज्वाइन किया। वहीं काम करते हुए वह अपने साथी डॉ. मुजम्मिल को भी सहारनपुर बुलाना चाहता था।