सब्सक्राइब करें

Delhi Blast: सहारनपुर के सनी की एंट्री, डॉ. परवेज से OLX पर हुई कार डील, खंगाला जा रहा कश्मीरियों का रिकॉर्ड

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहारनपुर Published by: डिंपल सिरोही Updated Wed, 12 Nov 2025 12:04 PM IST
सार

डॉ. शाहीन के घर से विस्फोटक बरामदगी के बाद जांच में सहारनपुर कनेक्शन भी सामने आया है। लखनऊ में पकड़े गए डॉ. परवेज की कार सहारनपुर निवासी शोएब के नाम पर निकली। अब एटीएस कश्मीरी छात्रों और किरायेदारों का रिकॉर्ड खंगाल रही है।

विज्ञापन
Saharanpur link emerges in terror probe: Dr. Parvez bought car via OLX; agencies scanning Kashmiris’ records
दिल्ली धमाका - फोटो : अमर उजाला

फरीदाबाद में डॉ. शाहीन के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामदगी के बाद जांच में नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा खुलासे में सहारनपुर के एक और युवक की एंट्री हो गई है। लखनऊ के डॉ. परवेज के घर पर हुई एटीएस की छापेमारी में बरामद सफेद रंग की आल्टो कार सहारनपुर के एक युवक के नाम पर निकली है।



दिल्ली ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार डॉ. शाहीन के भाई डॉ. परवेज आलम का नाम भी चर्चा में है। एटीएस ने लखनऊ में उसके घर पर छापेमारी की, जहां बाहर खड़ी एक सफेद आल्टो कार (UP 11 BD 3563) भी जांच में शामिल है। इस कार पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, गुड़म्बा-लखनऊ का गेट पास लगा मिला, जिससे शक और गहरा गया। 

शोएब के नाम पर रजिस्टर्ड थी कार
जांच में पता चला है कि लखनऊ के डॉक्टर परवेज की आल्टो कार, सहारनपुर के गांव चकदेवली निवासी शोएब के नाम पर रजिस्टर्ड थी।

Trending Videos
Saharanpur link emerges in terror probe: Dr. Parvez bought car via OLX; agencies scanning Kashmiris’ records
बॉर्डर पर वाहनों की गहन जांच - फोटो : अमर उजाला

दो लाख 20 हजार रुपये में ऑनलाइन बेची थी कार
एटीएस टीम ने सोमवार सुबह डॉ. परवेज के लखनऊ स्थित घर पर छापा मारा। जब वाहन की आरसी जांची गई, तो यह सहारनपुर निवासी शोएब के नाम पर पाई गई। पूछताछ में शोएब ने बताया कि उसने वर्ष 2021 में OLX पर दो लाख 20 हजार रुपये में यह कार बेची थी।

सौदा डॉक्टर के क्लिनिक पर काम करने वाले सनी नाम के युवक के माध्यम से हुआ था, जिसने बताया कि वह कार 2017 में शादी के समय मिली थी, लेकिन लोन न चुका पाने के कारण उसे बेचना पड़ा।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Saharanpur link emerges in terror probe: Dr. Parvez bought car via OLX; agencies scanning Kashmiris’ records
दिल्ली में धमाके के बाद जांच करती पुलिस टीम और सुरक्षाबल - फोटो : पीटीआई

वित्त लेन देन की जांच में जुटा खुफिया विभाग
शोएब ने आरटीओ में सभी कागजी प्रक्रिया पूरी करने की बात कही। डॉक्टर परवेज ने कहा था कि वह कार का लखनऊ नंबर लगवाएंगे। अब जांच एजेंसियां इस पूरे लेन-देन के वित्तीय रिकॉर्ड और संचार माध्यमों की भी जांच कर रही हैं ताकि किसी बड़े नेटवर्क का सुराग लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें: डॉक्टर के वेश में खतरनाक मंसूबे: आदिल की गिरफ्तारी के बाद खुल रहे नेटवर्क के राज, मरीज भी जांच के दायरे में

Saharanpur link emerges in terror probe: Dr. Parvez bought car via OLX; agencies scanning Kashmiris’ records
दिल्ली में धमाके के बाद जांच करती पुलिस टीम और सुरक्षाबल - फोटो : पीटीआई

खुफिया एजेंसियों की जांच तेज
वहीं दिल्ली धमाके के मामले में देवबंद और सहारनपुर में खुफिया एजेंसियों ने मंगलवार को कई स्थानों पर छानबीन की। डॉ आदिल के तीन करीबियों को एटीएस ने उठाया है, इनसे पूछताछ की जा रही है।  

विशेष रूप से देवबंद में रह रहे कश्मीरी छात्रों, किरायेदारों और मदरसों में पढ़ने वाले युवाओं के रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। मकान मालिकों से पूछताछ के साथ, पुलिस ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि सभी किरायेदारों की पहचान और सत्यापन किया जाए।

विज्ञापन
Saharanpur link emerges in terror probe: Dr. Parvez bought car via OLX; agencies scanning Kashmiris’ records
दिल्ली में धमाके के बाद जांच करती पुलिस टीम और सुरक्षाबल - फोटो : पीटीआई

अधिकारी चौकन्ने, चलाए जा रहे सख्त चेकिंग अभियान
एसपी देहात सागर जैन ने सोमवार रात शहर का निरीक्षण किया और फोर्स के साथ देवबंद में पैदल मार्च किया। इसके साथ ही उत्तराखंड बॉर्डर, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और होटलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

अधिकारियों का कहना है कि अभी तक मिली जानकारी के आधार पर हर संदिग्ध संपर्क और आर्थिक लेन-देन की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि किसी भी संभावित आतंकी कड़ी का समय रहते पर्दाफाश किया जा सके।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed