उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव भैंसराऊ में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। महिला के दो प्रेमियों ने झगड़ा होने के बाद बदनामी के डर से तीसरे साथी के साथ मिलकर महिला की हत्या की थी। आरोपियों ने हत्या को आत्महत्या दर्शाने के लिए शव को पेड़ पर लटका दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी डॉक्टर एस चनप्पा ने बताया कि थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव गांव भैंसराऊ निवासी कविता पत्नी दिनेश का गांव में ही रहने वाले सोनम पुत्र रमेश के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी गांव का निवासी दीपक भी कविता से प्रेम करता था। महिला के दोनों प्रेमियों को एक-दूसरे पर शक था। सोनम और कविता 17 जुलाई को मिलने के लिए गांव से बाहर गए थे। इसका पता दीपक को लग गया। वह गांव में ही रहने वाले अपने दोस्त अभिषेक को साथ लेकर कविता व सोनम के पास पहुंच गया। एसएसपी ने बताया कि यहां पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। बाद में तीनों ने गांव में बदनामी के डर से कविता की हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया।
एसएसपी डॉक्टर एस चनप्पा ने बताया कि थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव गांव भैंसराऊ निवासी कविता पत्नी दिनेश का गांव में ही रहने वाले सोनम पुत्र रमेश के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी गांव का निवासी दीपक भी कविता से प्रेम करता था। महिला के दोनों प्रेमियों को एक-दूसरे पर शक था। सोनम और कविता 17 जुलाई को मिलने के लिए गांव से बाहर गए थे। इसका पता दीपक को लग गया। वह गांव में ही रहने वाले अपने दोस्त अभिषेक को साथ लेकर कविता व सोनम के पास पहुंच गया। एसएसपी ने बताया कि यहां पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। बाद में तीनों ने गांव में बदनामी के डर से कविता की हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया।