सब्सक्राइब करें

एनकाउंटर में इनामी ढेर: पुलिस पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, अधिकारी की जैकेट छूकर निकली गोली, हेडकांस्टेबल घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शामली Published by: डिंपल सिरोही Updated Tue, 02 Dec 2025 01:26 PM IST
सार

शामली जनपदु में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने सवा लाख के इनामी बावरिया गैंग के सरगना मिथुन को ढेर कर दिया। बताया गया कि पुलिस को देखते ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस के दो अधिकारी बाल-बाल बच गए।

विज्ञापन
Bounty killed in encounter: Police fired upon, bullet grazed officer's jacket, head constable injured
शामली में एनकाउंटर - फोटो : अमर उजाला

शामली जनपद के वेदखेड़ी-मंसूरा मार्ग पर सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बावरिया गिरोह का सरगना तथा सवा लाख का इनामी मिथुन ढेर हो गया। उसका साथी राहुल अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस के दो अधिकारी बाल बाल बचे। बदमाशों की ओर से हुई फायरिंग में एसओजी के हेड कांस्टेबल हरविंदर गोली लगने से घायल हो गए, जबकि झिंझाना थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना की जैकेट में गोली लगकर निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गए।


यह भी पढ़ें: Encounter: सवा लाख का इनामी बावरिया गैंग का सरगना ढेर, पंजाब से तमिलनाडु तक फैला था नेटवर्क, पिस्टल बरामद
Trending Videos
Bounty killed in encounter: Police fired upon, bullet grazed officer's jacket, head constable injured
शामली में पुलिस मुठभेड़, सवा लाख का इनामी ढेर - फोटो : अमर उजाला

एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रात में सूचना मिली थी कि वेदखेड़ी-मंसूरा मार्ग पर बावरिया गिरोह के सदस्य किसी वारदात की तैयारी में हैं। इस पर झिंझाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सवा लाख का इनामी मिथुन ढेर हो गया, जबकि उसका साथी राहुल भाग गया।

यह भी पढ़ें: Encounter: सवा लाख का इनामी बावरिया गैंग का सरगना ढेर, पंजाब से तमिलनाडु तक फैला था नेटवर्क, पिस्टल बरामद

विज्ञापन
विज्ञापन
Bounty killed in encounter: Police fired upon, bullet grazed officer's jacket, head constable injured
शामली में पुलिस मुठभेड़, सवा लाख का इनामी ढेर - फोटो : अमर उजाला

घायल हेड कांस्टेबल हरविंदर को ऊन सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। बताया गया कि बदमाश के पास से एक कार्बाइन और मेड इन इटली पिस्टल बरामद हुई है।

एसपी ने बताया कि मिथुन पर शामली से एक लाख और बागपत पुलिस की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। कांवड़ यात्रा के दौरान उसने बागपत में महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद से वह लगातार अपराध करता रहा। उसके खिलाफ हत्या और लूट समेत 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Bounty killed in encounter: Police fired upon, bullet grazed officer's jacket, head constable injured
शामली में पुलिस मुठभेड़, सवा लाख का इनामी ढेर - फोटो : अमर उजाला

कई राज्यों में बना रखे थे ठिकाने
जांच में सामने आया कि वारदात के बाद मिथुन पंजाब, साउथ दिल्ली, जयपुर तथा अन्य स्थानों पर शरण लेता था। वह शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर सहित कई जिलों में घटनाओं को अंजाम देता था। एसपी के अनुसार मिथुन और उसके गिरोह के सदस्यों ने तमिलनाडु में भी कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया। वह वर्ष 2017 में झिंझाना में हुए भारत कुमार हत्याकांड में भी शामिल रहा था।


 
विज्ञापन
Bounty killed in encounter: Police fired upon, bullet grazed officer's jacket, head constable injured
शामली में पुलिस मुठभेड़, सवा लाख का इनामी ढेर - फोटो : अमर उजाला

कांधला में सर्राफा व्यापारी से हुई लूट की घटना में भी शामिल था इनामी 
एसपी ने बताया कि सोमवार की देर शाम कांधला के पंजोखरा क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी ओमवीर से जेवरात और 500 रु, मोबाइल फोन लूट लिए गए थे । वारदात में इनामी मिथुन और उसके साथी ही शामिल थे। व्यापारी ने मृतक को पहचान लिया है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed