सब्सक्राइब करें

Delhi Blast: वाराणसी एयरपोर्ट पर पांच स्तरीय सुरक्षा, काशी विश्वनाथ, संकट मोचन मंदिर, स्टेशन पर रोज जैसा हाल

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Wed, 12 Nov 2025 11:12 AM IST
सार

Varanasi News: दिल्ली में बम ब्लास्ट के बाद वाराणसी समेत आसपास के जिलों में हाई अलर्ट है। वाराणसी एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। हालांकि काशी विश्वनाथ, संकट मोचन और कालभैरव मंदिर के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा नहीं दिखी। 

विज्ञापन
Delhi Blast high alert in varanasi security at airport Kashi Vishwanath Sankat Mochan Temple same condition
गंगा घाट पर की जा रही चेकिंग - फोटो : अमर उजाला

दिल्ली में लाल किले के पास कार में विस्फोट के बाद काशी में भी हाई अलर्ट है। लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा सख्त कर दी गई। पांच स्तरीय जांच की जा रही लेकिन काशी विश्वनाथ, संकट मोचन और कालभैरव मंदिर के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा नहीं दिखी। अमर उजाला के नौ संवाददाताओं की पड़ताल में रोजाना जैसी ही गतिविधि और सुरक्षा व्यवस्था नजर आई। ठीक यही हाल रेलवे और रोडवेज स्टेशन के पास भी रही। अंदर और बाहर सुरक्षा के कोई अतिरिक्त इंतजाम नहीं दिखे। स्टेशन पर लावारिस वस्तुओं को न छूने और संदिग्ध वस्तुओं की सूचना देने की अपील की गई। 

Trending Videos
Delhi Blast high alert in varanasi security at airport Kashi Vishwanath Sankat Mochan Temple same condition
बनारस स्टेशन पर चेकिंग - फोटो : अमर उजाला
कैंट रेलवे स्टेशन से 80 हजार लोगों का आना-जाना, नहीं दिखी सजगता
मंगलवार की दोपहर 1:30 से 3 बजे तक कैंट स्टेशन पर कुछ जगहों पर सुरक्षा की मुस्तैदी दिखी, लेकिन प्लेटफॉर्म से फुट ओवरब्रिज तक कुछ जगहों पर सजगता नहीं नजर आई। स्टेशन परिसर में लोग बेरोकटोक बैग लेकर आते-जाते दिखे। स्टेशन परिसर में रोज 80 हजार लोग विभिन्न जगहों से आते हैं। बनारस और सिटी स्टेशन की पार्किंग में आरपीएफ और जीआरपी मुस्तैद रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
Delhi Blast high alert in varanasi security at airport Kashi Vishwanath Sankat Mochan Temple same condition
काशी विश्वनाथ धाम के गेट पर रोज की तरह तैनात सुरक्षाकर्मी - फोटो : अमर उजाला
काशी विश्वनाथ के आसपास सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम नहीं
काशी विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर चार पर मंगलवार की दोपहर 12 बजे तक कमांडो और सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। श्रद्धालुओं की रोज की तरह सामान्य चेकिंग की गई। सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम नहीं दिखे। शाम 6 बजे भी गेट नंबर चार पर लोग फोटो और वीडियो बनाते दिखे। हालांकि मोबाइल सहित अन्य उपकरण ले जाने पर पहले की तरह पाबंदी लागू रही। 
Delhi Blast high alert in varanasi security at airport Kashi Vishwanath Sankat Mochan Temple same condition
संकट मोचन मंदिर के पार्किंग में नहीं हुई चेकिंग - फोटो : अमर उजाला
संकटमोचन में पहले बम धमका हुआ था फिर भी पार्किंग स्टैंड में जांच नहीं
शाम 5 बजे संकटमोचन मंदिर के पार्किंग एरिया में सादी वर्दी में एसआई और एक सिपाही ड्यूटी पर तैनात दिखे। मुख्य द्वार पर आम दिनों की तरह चेकिंग होती रही। गेट पर दो मेटल डिटेक्टर लगे और मंदिर की तरफ से तैनात 3 सुरक्षाकर्मी जांच करते दिखे। मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को लॉकर में रखवाया गया। दूसरे द्वार की तरफ भी सुरक्षाकर्मी चेकिंग के बाद ही प्रवेश दे रहे थे। पार्किंग स्टैंड में कोई जांच नहीं हुई। मंदिर परिसर में सात मार्च 2006 को बम धमका हुआ था।
विज्ञापन
Delhi Blast high alert in varanasi security at airport Kashi Vishwanath Sankat Mochan Temple same condition
गंगा आरती से दी गई दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि - फोटो : अमर उजाला
दशाश्वमेध घाट पर अनाउंसमेंट, गंगा आरती से दी श्रद्धांजलि
दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के समय दशाश्वमेध थाने की पुलिस और थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने जांच-पड़ताल की। आरती के समय पर्यटकों को अनाउंसमेंट से आगाह किया गया। साथ ही आरती के माध्यम से दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। हालांकि सिंह द्वार पर दशाश्वमेध रोड से विश्वनाथ गली में प्रवेश करने वाले गेट पर चेकिंग नहीं की गई। शीतला घाट पर डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ते ने जांच की। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed