लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत और वहां जा रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हिरासत में लिए जाने के बाद बनारस समेत पूरे पूर्वांचल में सपा कार्यकर्ताओं में उबाल है। लखीमपुर घटना को लेकर पूर्वांचल के सभी जिलों में समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया। इस दौरान दर्जनों सपाइयों को गिरफ्तार और हिरासत में लिया गया है।
प्रदर्शन के कारण कई शहरों में भीषण जाम की स्थिति है जिससे आम लोगों की दुश्वारियां बढ़ गईं हैं। पुलिस पहले से ज्यादा सतर्क हो गई है। लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों की मौत को लेकर हुई हिंसा की घटना के मद्देनजर किसानों से मिलने जा रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को हिरासत में लिए जाने पर सोमवार को सपाइयों का आक्रोश फूट पड़ा।
वाराणसी में सोमवार सुबह बीएचयू गेट पर सपाइयों का एक गुट धरने पर बैठ गया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने धरनारत लोगों को समझा-बुझा कर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन लेकर धरने को खत्म कराया। वाराणसी में शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। आगे की स्लाइडस में देखें पूर्वांचल के जिलों का हाल...
प्रदर्शन के कारण कई शहरों में भीषण जाम की स्थिति है जिससे आम लोगों की दुश्वारियां बढ़ गईं हैं। पुलिस पहले से ज्यादा सतर्क हो गई है। लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों की मौत को लेकर हुई हिंसा की घटना के मद्देनजर किसानों से मिलने जा रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को हिरासत में लिए जाने पर सोमवार को सपाइयों का आक्रोश फूट पड़ा।
वाराणसी में सोमवार सुबह बीएचयू गेट पर सपाइयों का एक गुट धरने पर बैठ गया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने धरनारत लोगों को समझा-बुझा कर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन लेकर धरने को खत्म कराया। वाराणसी में शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। आगे की स्लाइडस में देखें पूर्वांचल के जिलों का हाल...