पीएम मोदी आज 69 साल के हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जन्मदिन कुछ अलग ही अंदाज में मनाना पसंद करते हैं। वह अपने बर्थडे वाले दिन किसी न किसी खास स्थान पर जाते हैं। जहां पर वह देशवासियों को कुछ न कुछ समर्पित करते हैं। इस साल वह गुजरात के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने सरदार सरोवर डैम पर नर्मदा पूजन किया। पिछली बार उन्होंने अपना जन्मदिन काशी में स्कूल के बच्चों के साथ मनाया था।
पीएम मोदी के बारे में देशवासियों को जानने के बारे में काफी उत्सुकता रहती है। खासकर काशीवासियों को पीएम मोदी से ज्यादा लगाव है, वैसे ही पीएम मोदी का भी काशी से बेहद लगाव है। वह कई बार काशी आ चुके हैं। वह वाराणसी का 20 बार दौरा कर चुके हैं। समय-समय पर वह काशी का दौरा करने आते हैं, और वाराणसी के विकास के लिए काशीवासियों को करोड़ों की सौगात दे देते हैं।
पीएम मोदी 7 जुलाई को आखिरी बार आए थे। यहां उन्होंने पंचक्रोशी यात्रा मार्ग पर पौधरोपण किया। इसके साथ ही वह वाराणसी के मान महल में वेधशाला पहुंचे। इससे पहले ना तो किसी राज्य का राजा और ना ही किसी देश का प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने इस अनोखे वेधशाला का निरीक्षण किया था।
वाराणसी के मान महल में वेधशाला बनने के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री शनिवार को यहां पहुंचा। इससे पहले ना तो किसी राज्य का राजा और ना ही किसी देश का प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने इस अनोखे वेधशाला का निरीक्षण किया था। राजा मान सिंह ने 1600 ई. में मान महल और घाट का निर्माण कराया।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 मई को लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद पहली बार काशी आए। वह यहां काशीवासियों को धन्यवाद देने के लिए आए थे। यहां उन्होंने सबसे पहले बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और फिर उसके बाद टीएफजी में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उस दौरान उनके साथ वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी थे।