{"_id":"69134e32c247154bd0055e72","slug":"60-95-percent-polling-in-tarn-taran-by-election-counting-on-november-14-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"तरनतारन उपचुनाव : छिटपुट विवाद के साथ 60.95 प्रतिशत मतदान, किसके सिर सजेगा ताज, 14 नवंबर को फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तरनतारन उपचुनाव : छिटपुट विवाद के साथ 60.95 प्रतिशत मतदान, किसके सिर सजेगा ताज, 14 नवंबर को फैसला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 11 Nov 2025 08:24 PM IST
सार
2022 में चुनाव जीते आम आदमी पार्टी के विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन से यह सीट खाली हुई थी। इस उपचुनाव में कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। 14 नवंबर को मतगणना होगी।
विज्ञापन
तनरतारन उपचुनाव के लिए वोटिंग।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
तरनतारन विधानसभा उपचुनाव छिटपुट विवादों के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। इस दौरान 60.95 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। उपचुनाव में किसके सिर जीत का ताज सजेगा इसका फैसला 14 नवंबर को होगा।
Trending Videos
जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल ने बताया मतदान की पूरी प्रक्रिया अत्यंत शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित ढंग से संपन्न हुई है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र तरनतारन के सभी 222 मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मचारियों एवं मतदाताओं की सुविधा के लिए समुचित प्रबंध किए गए थे और मतदाताओं ने बड़े उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। इस बार प्रत्येक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं के मोबाइल फोन जमा करने के लिए विशेष केंद्र बनाए गए थे। इसके अलावा, दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए थे। इस दौरान सामान्य पर्यवेक्षक पुष्पा सत्यानी, पुलिस पर्यवेक्षक शाइनी एस और व्यय पर्यवेक्षक मंजरुल हसन भी सक्रिय रहे।
उन्होंने कहा कि मतदान कर्मचारियों और अन्य चुनाव कर्मियों ने पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ अपना कर्तव्य निभाया है। उधर चुनाव के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पंजाब पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के अधिकारियों और कर्मचारियों भी मुस्तैद रहे। विभिन्न बूथों पर अकाली दल के समर्थकों ने बूथ कैप्चरिंग के भी आरोप लगाए। उनका कहना था कि जानबूझकर पंजाब पुलिस के जवान उनके बूथों पर खड़े हैं, जिस वजह से मतदाता उन तक नहीं पहुंच पाए। यह एक तरह से दबाव बनाने की कोशिश थी। इस तरह का छिटपुट विवाद और भी केंद्रों पर देखने को मिला।
मैदान में 15 उम्मीदवार, मतगणना 14 को
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि सभी ईवीएम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पिद्दी, तरनतारन में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा करा दी गई हैं और 14 नवंबर को यहीं मतगणना होगी। बताते चलें कि इस उपचुनाव में 15 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव के दौरान पंजाब पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 12 कंपनियां तैनात की गई थीं। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी तथा सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर 46 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए थे।