तरनतारन। कुंडी लगाने के लिए मना करने पर उपभोक्ता ने पावरकॉम की टीम पर गोलियां चला दीं, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ है। एसडीओ (अर्बन) नरिंदर सिंह के नेतृत्व में टीम ने गांव बाकीपुर में देर रात दबिश दी थी। गोलियां चलने की शिकायत पुलिस को दी गई, जिसके बाद टीम को वहां से निकाला गया।
पावरकॉम के एसडीओ नरिंदर सिंह ने बताया कि गुरसेवक सिंह बिजली चोरी कर रहा था। इसकी सूचना मिलने पर एक्सईएन तरसेम कुमार ने टीम को मौके पर भेजा। आठ सदस्यीय टीम ने जब जरमस्तपुर रोड, बाकीपुर स्थित गुरसेवक सिंह की आटा चक्की पर दबिश दी तो ट्रांसफार्मर से सीधी कुंडी लगाकर चक्की चलाई जा रही थी।
टीम ने उसे ऐसा करने से रोकर तो उसने दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और राइफल से गोलियां चला दीं। टीम ने मुश्किल से अपनी जान बचाई। पावरकॉम की टीम ने गुरसेवक को आठ लाख रुपये का जुर्माना किया है। डीएसपी बरजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
वीडियो बनाया तो उतारीं तीन कुंडियां
गुरसेवक की आटा-चक्की के साथ दीवार है। इसके साथ पावरकॉम का ट्रांसफार्मर लगा है। गुरसेवक ने आटा-चक्की की सप्लाई के अलावा अपने घर की सप्लाई के लिए तीन कुंडियां लगाई थीं। टीम ने जब वीडियो बनाना शुरू किया तो आरोपी के पारिवारिक सदस्यों ने तीनों कुंडियां ट्रांसफार्मर से उतार दीं।
तरनतारन। कुंडी लगाने के लिए मना करने पर उपभोक्ता ने पावरकॉम की टीम पर गोलियां चला दीं, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ है। एसडीओ (अर्बन) नरिंदर सिंह के नेतृत्व में टीम ने गांव बाकीपुर में देर रात दबिश दी थी। गोलियां चलने की शिकायत पुलिस को दी गई, जिसके बाद टीम को वहां से निकाला गया।
पावरकॉम के एसडीओ नरिंदर सिंह ने बताया कि गुरसेवक सिंह बिजली चोरी कर रहा था। इसकी सूचना मिलने पर एक्सईएन तरसेम कुमार ने टीम को मौके पर भेजा। आठ सदस्यीय टीम ने जब जरमस्तपुर रोड, बाकीपुर स्थित गुरसेवक सिंह की आटा चक्की पर दबिश दी तो ट्रांसफार्मर से सीधी कुंडी लगाकर चक्की चलाई जा रही थी।
टीम ने उसे ऐसा करने से रोकर तो उसने दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और राइफल से गोलियां चला दीं। टीम ने मुश्किल से अपनी जान बचाई। पावरकॉम की टीम ने गुरसेवक को आठ लाख रुपये का जुर्माना किया है। डीएसपी बरजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
वीडियो बनाया तो उतारीं तीन कुंडियां
गुरसेवक की आटा-चक्की के साथ दीवार है। इसके साथ पावरकॉम का ट्रांसफार्मर लगा है। गुरसेवक ने आटा-चक्की की सप्लाई के अलावा अपने घर की सप्लाई के लिए तीन कुंडियां लगाई थीं। टीम ने जब वीडियो बनाना शुरू किया तो आरोपी के पारिवारिक सदस्यों ने तीनों कुंडियां ट्रांसफार्मर से उतार दीं।