{"_id":"6914c2fd7ba79eee640a9391","slug":"case-filed-against-sad-candidate-sukhwinder-randhawas-daughter-amritsar-news-c-75-1-spkl1048-100685-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar News: शिअद उम्मीदवार सुखविंदर रंधावा की बेटी के खिलाफ केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritsar News: शिअद उम्मीदवार सुखविंदर रंधावा की बेटी के खिलाफ केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर
Updated Wed, 12 Nov 2025 10:55 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
तरनतारन। तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा की बेटी और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ थाना सराय कलां में केस दर्ज हुआ है। दोनों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मंगलवार को सुखविंदर कौर रंधावा की बेटी कंचनप्रीत कौर निवासी गांव मियांपुर और करण गिल निवासी मियांपुर पर ने सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार से जुड़े वीडियो साझा किए जिससे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन हुआ। इसे गंभीरता से लेते हुए रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम तरनतारन गुरमीत सिंह के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि 11 नवंबर को कंचनप्रीत कौर ने मीडिया के सामने जानकारी साझा की थी कि पुलिस उनके बूथ को निशाना बना रही है और अकाली कार्यकर्ताओं पर दबाव बना रही है। कंचनप्रीत कौर ने यह आशंका भी जताई थी कि पुलिस उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकती है, क्योंकि पुलिस सिविल वर्दी में उनके पीछे पड़ी है। डीएसपी सिटी राजेश कक्कड़ ने बताया कि रिटर्निंग ऑफिसर गुरमीत सिंह के बयान के आधार पर मियांपुर निवासी कंचनप्रीत कौर और करण गिल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
तरनतारन। तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा की बेटी और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ थाना सराय कलां में केस दर्ज हुआ है। दोनों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मंगलवार को सुखविंदर कौर रंधावा की बेटी कंचनप्रीत कौर निवासी गांव मियांपुर और करण गिल निवासी मियांपुर पर ने सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार से जुड़े वीडियो साझा किए जिससे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन हुआ। इसे गंभीरता से लेते हुए रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम तरनतारन गुरमीत सिंह के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि 11 नवंबर को कंचनप्रीत कौर ने मीडिया के सामने जानकारी साझा की थी कि पुलिस उनके बूथ को निशाना बना रही है और अकाली कार्यकर्ताओं पर दबाव बना रही है। कंचनप्रीत कौर ने यह आशंका भी जताई थी कि पुलिस उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकती है, क्योंकि पुलिस सिविल वर्दी में उनके पीछे पड़ी है। डीएसपी सिटी राजेश कक्कड़ ने बताया कि रिटर्निंग ऑफिसर गुरमीत सिंह के बयान के आधार पर मियांपुर निवासी कंचनप्रीत कौर और करण गिल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन