सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Amritsar News ›   Amritsar police busted arms smuggling hawala network 10 pistols and Rs 2.5 lakh cash recovered three arrested

Punjab: हथियार तस्करी और हवाला नेटवर्क का भंडाफोड़, 10 पिस्टल और 2.5 लाख कैश, तीन आरोपी गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Mon, 22 Sep 2025 05:05 PM IST
सार

पंजाब पुलिस ने सीमा पार से हथियारों की तस्करी और हवाला नेटवर्क से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 10 पिस्टल और 2.5 लाख रुपये कैश बरामद हुआ है। 

विज्ञापन
Amritsar police busted arms smuggling hawala network 10 pistols and Rs 2.5 lakh cash recovered three arrested
आरोपियों से मिले हथियार और हवाला का पैसा। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर हथियार तस्करी और हवाला नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि शातिर सीमा पार (पाकिस्तान) से अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल थे। पुलिस ने उनसे 10 उन्नत हथियार जब्त किए हैं, जिनमें 3 पीएक्स5 .30 बोर, 3 ग्लॉक 9एमएम, 1 बरेट्टा 9एमएम और 3 .30 बोर शामिल हैं। इसके अलावा आरोपियों से 2.5 लाख हवाला राशि भी बरामद हुई है। 

Trending Videos


शुरुआती जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों का पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क था, जिनके जरिये वे अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त कर राज्य में शांति माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे थे। आरोपियों की पहचान अमृतसर के अजनाला के गांव माझी माओ निवासी अमरजीत बाऊ, तरनतारन के बॉर्डर एरिया के गांव निवासी मनवीर सिंह और मोहम्मद तौफीक खान उर्फ बबलू के तौर पर हुई है। मोहम्मद तौफीक खान मुंबई का रहने वाला है और हवाला नेटवर्क का मुख्य शातिर है। यह पंजाब के अलग-अलग शहरों में किराये पर रहता था और हवाला के जरिये विदेश में पैसा भेजता था। 
विज्ञापन
विज्ञापन




पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गुप्त सूचना पर अमरजीत उर्फ बावा को गिरफ्तार कर उसके पास से एक ग्लॉक पिस्तौल बरामद की गई। उसकी निशानदेही पर मनबीर सिंह को 9 पिस्तौल समेत दबोच लिया गया। जांच में पता चला कि दोनों का एक साझा पाकिस्तानी हैंडलर है, जो ड्रोन के जरिये हथियारों की खेप भारतीय क्षेत्र में भेजता था।

पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि मुंबई निवासी तौफीक खान हवाला के जरिये कमाई गई रकम पाकिस्तान भेजता था और पंजाब के अलग-अलग शहरों में किराए पर रहकर नेटवर्क को संचालित करता था। उसे 2.5 लाख रुपये हवाला राशि सहित गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में गेट हकीमा थाना, अमृतसर में एफआई दर्ज की गई है। पुलिस ने पूरे नेटवर्क को उजागर करने और सीमा पार के लिंक का पता लगाने के लिए आगे की जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed