{"_id":"693791ac4843471a0d054cf0","slug":"encounter-in-tarn-taran-accused-of-killing-grocery-merchant-died-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"तरनतारन में मुठभेड़: करियाना व्यापारी की हत्या का आरोपी सुक्खा ढेर, सीआईए इंचार्ज और होमगार्ड जवान घायल","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
तरनतारन में मुठभेड़: करियाना व्यापारी की हत्या का आरोपी सुक्खा ढेर, सीआईए इंचार्ज और होमगार्ड जवान घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, तरनतारन (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 09 Dec 2025 08:37 AM IST
सार
एनकाउंटर में मारा गया सुखबीर कोटला सुक्खा कई जिलों की पुलिस का वांटेड था। एक दिसंबर को उसने लूट का विरोध करने पर करियाना व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
विज्ञापन
मुठभेड़ की जानकारी देते फिरोजपुर रेंज के डीआईजी स्नेहदीप शर्मा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
तरनतारन जिले की खड़ूर साहिब रोड स्थित गांव भुल्लर में करियाना व्यापारी की हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले वांटेड आरोपी सुखबीर कोटला सुक्खा की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई।
गोइंदवाल साहिब के पास पुलिस टीम जब आरोपी का पीछा कर रही थी, तभी उसने पुलिस पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। हमले में तरनतारन सीआईए इंचार्ज प्रभजीत सिंह और होमगार्ड जवान गुरविंदर सिंह घायल हो गए।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में आरोपी सुखबीर को गोली लगी, जिसे नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाएगा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीआईजी स्नेहदीप शर्मा के अनुसार सुखबीर कोटला सुक्खा तरनतारन के साथ-साथ गुरदासपुर पुलिस को भी वांटेड था और उसके खिलाफ पंजाब के कई जिलों में गंभीर आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे।
तरनतारन पुलिस ने रविवार को ही आरोपी सुखबीर सुक्खा का पोस्टर जारी किया था और उसकी तलाश तेज कर दी थी। उससे पहले उसके साथी जगरूप सिंह को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था, जिसने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी स्नेहदीप शर्मा और एसएसपी सुरिंदर लांबा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमें पहले से ही आरोपी के संभावित ठिकानों पर नजर रखे हुए थीं। जब पुलिस टीम ने उसे घेरने की कोशिश की तो उसने भागने के चक्कर में फायरिंग कर दी, जिसके बाद यह मुठभेड़ हुई। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। मामले की आगे की जांच जारी है।
Trending Videos
गोइंदवाल साहिब के पास पुलिस टीम जब आरोपी का पीछा कर रही थी, तभी उसने पुलिस पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। हमले में तरनतारन सीआईए इंचार्ज प्रभजीत सिंह और होमगार्ड जवान गुरविंदर सिंह घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में आरोपी सुखबीर को गोली लगी, जिसे नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाएगा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीआईजी स्नेहदीप शर्मा के अनुसार सुखबीर कोटला सुक्खा तरनतारन के साथ-साथ गुरदासपुर पुलिस को भी वांटेड था और उसके खिलाफ पंजाब के कई जिलों में गंभीर आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे।
तरनतारन पुलिस ने रविवार को ही आरोपी सुखबीर सुक्खा का पोस्टर जारी किया था और उसकी तलाश तेज कर दी थी। उससे पहले उसके साथी जगरूप सिंह को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था, जिसने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए थे।
एक दिसंबर को की थी करियाना व्यापारी की हत्या
पुलिस अधिकारियों के अनुसार एक दिसंबर सोमवार को सुखबीर और उसके साथी ने गांव भुल्लर में करियाना व्यापारी दलजीत सिंह की दुकान पर लूट करने की कोशिश की थी। व्यापारी ने विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर गोलियां दाग दीं, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे और गुरदासपुर पहुंचकर उन्होंने एक कार भी छीन ली थी।घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी स्नेहदीप शर्मा और एसएसपी सुरिंदर लांबा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमें पहले से ही आरोपी के संभावित ठिकानों पर नजर रखे हुए थीं। जब पुलिस टीम ने उसे घेरने की कोशिश की तो उसने भागने के चक्कर में फायरिंग कर दी, जिसके बाद यह मुठभेड़ हुई। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। मामले की आगे की जांच जारी है।