{"_id":"6916d773f82d4989b60836df","slug":"man-murdered-in-amritsar-in-land-dispute-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar: गांव ठठे में जमीन विवाद में 21 साल के युवक के सीने में दागी गोलियां, दातर से वार कर उतारा मौत के घाट","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Amritsar: गांव ठठे में जमीन विवाद में 21 साल के युवक के सीने में दागी गोलियां, दातर से वार कर उतारा मौत के घाट
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 14 Nov 2025 12:47 PM IST
सार
सुबह जसकरण जब जमीन पर पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उस पर अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जसकरण के सीने में गोली लगी। उस पर दातर से वार किए गए, जिससे उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
हत्या (सांकेतिक)
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
अमृतसर में थाना लोपोके के अधीन गांव ठठे में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक पक्ष ने दूसरे पर गोलियां चला दीं और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में 21 वर्षीय जसकरण सिंह की मौत हो गई, जबकि उसके पिता अजीत सिंह गंभीर घायल हो गए।
मृतक के परिजनों के अनुसार, काफी समय से जमीन विवाद चल रहा था। सुबह जसकरण जब जमीन पर पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उस पर अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जसकरण के सीने में गोली लगी। उस पर दातर से वार किए गए, जिससे उसकी मौत हो गई। जसकरण अपने परिवार का इकलौता बेटा था।
पुलिस अधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि उन्हें अस्पताल से सूचना मिली थी। माैके का निरीक्षण करने के बाद कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
Trending Videos
मृतक के परिजनों के अनुसार, काफी समय से जमीन विवाद चल रहा था। सुबह जसकरण जब जमीन पर पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उस पर अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जसकरण के सीने में गोली लगी। उस पर दातर से वार किए गए, जिससे उसकी मौत हो गई। जसकरण अपने परिवार का इकलौता बेटा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि उन्हें अस्पताल से सूचना मिली थी। माैके का निरीक्षण करने के बाद कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।