{"_id":"692e8babfa9a4668950d96fc","slug":"sharp-shooter-of-target-killing-module-gang-arrested-in-amritsar-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar: टारगेट किलिंग मॉड्यूल गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार, आरोपी पर आर्म्स एक्ट और नशा तस्करी के सात केस","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Amritsar: टारगेट किलिंग मॉड्यूल गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार, आरोपी पर आर्म्स एक्ट और नशा तस्करी के सात केस
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 02 Dec 2025 12:18 PM IST
सार
अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने डोनी बल्ल और अमर खब्बेराजपूता गैंग से जुड़े शार्प शूटर बलजिंदर सिंह उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
पुलिस हिरासत में आरोपी।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने डोनी बल्ल और अमर खब्बेराजपूता गैंग से जुड़े शार्प शूटर बलजिंदर सिंह उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 30 बोर की एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर थाना महिता पुलिस ने मोड़ रखे शाह से पकड़ा है।
Trending Videos
एसएसपी अमृतसर देहाती सुहेल मीर और डीएसपी जंडियाला रविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना महिता मे आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच में सामने आया कि बलजिंदर सिंह डोनी बल्ल और अमर खब्बेराजपूता गैंग के लिए शार्प शूटर के रूप में काम करता है और टारगेट किलिंग की वारदातों में शामिल था। आरोपी पर अवैध हथियार और हेरोइन सप्लाई में शामिल होने के भी आरोप हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के कुल सात मामले पहले से दर्ज हैं। वह थाना महिता में दर्ज मुकदमा नंबर 113/25 में भी वांछित था, जिसमें तीन किलो से अधिक हेरोइन, एक पिस्टल और ड्रग मनी बरामद की गई थी। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है। जल्दी इसकी और भी साथियों को गिरफ्तार किया जा सकेगा।